corona

Loading

वाशिम. शुक्रवार 18 सितंबर को प्रशासन से प्राप्त संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट के अनुसार वाशिम जिले में 43 कोरोना संक्रमित मरीजों की वृध्दि हो गई है. संक्रमित मरीजों में वाशिम शहर के अल्लाडा प्लॉट, शुक्रवार पेठ, सुंदरवाटिका, सिंधी कैम्प, काले फैल, महेश भवन परिसर, अनसिंग, शिरपुटी, काटा, सोनखास, बड़ा उमरा, दुबलवेल, येवती, ग्राम सावली, पार्डी आसरा, खारोला, कोंडाला, ब्रह्मा, रिसोड शहर के अनंत कालोनी, एकता नगर, लोणी रोड, गोवर्धन, मोरगव्हाण, मालेगांव, अमानी, झोडगा के निवासियों का समावेश है. अब जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 3,254 तक पहुंच गई है. 

76 मरीजों को डिस्चार्ज 
जिले के विविध कोविड केअर सेंटर से उपचार के बाद ठीक होने पर जिले के 76 मरीजों को डिस्चार्च दिया गया है़  अब तक अस्पताल से 2,404 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है. 

792 मरीजों पर उपचार जारी 
प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में अब तक कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या 3,254 तक पहुंच गई है. जिसमें से 2,404 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज दिया गया है़  अब तक कोरोना वायरस से 58 मरीजों की मौत हो गई है, जिसमें एक कोरोना संक्रमित मरीज ने आत्महत्या की है. जिले के विविध कोविड केअर सेंटर में 792 कोरोना वायरस संक्रमित सक्रिय मरीजों पर उपचार शुरू है़.