File Photo
File Photo

    Loading

    वाशिम. जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या की रफ्तार में उतार चढ़ाव हो रही है़  बुधवार 17 फरवरी की देर शाम प्रशासन की ओर से प्राप्त संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में 43 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की वृध्दि तथा 7 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है.

    संक्रमित मरीजों में वाशिम शहर के रमाबाई नगर, आययुडीपी कालोनी, सिविल लाइन, पाटणी ले-आऊट, गुरुकृपा हॉस्पिटल परिसर, गणेशपेठ, शुक्रवार पेठ, सुंदरवाटिका, कार्ली, मोहगव्हाण, मालेगांव, शिरपुर, रिसोड, मोप, लोणी, मंगरूलपीर, शहापुर, मोहरी, कारंजा, धनज, मानोरा तहसील के साखरडोह के निवासियों का समावेश है. अब जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 7,416 तक पहुंच गई है.

    7 मरीजों को दिया डिस्चार्ज 

    इस दौरान जिले में विविध कोविड केयर सेंटर से उपचार के बाद ठीक होने पर 7 मरीजों को डिस्चार्च दिया गया है. अब तक जिले में 7,081 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है. 

    178 मरीजों पर उपचार जारी 

    प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले भर में अब तक कुल पाजिटिव मरीजों की संख्या 7,416 तक पहुंच गई है. जिसमें से 7,081 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज दिया गया है़  अब तक कोरोना वायरस से 156 मरीजों की मौत हो गई है. इसी तरह से जिले के विविध कोविड केयर सेंटर में 178 कोरोना वायरस संक्रमित सक्रिय मरीजों पर उपचार शुरू है़