Corona

    Loading

    वाशिम. जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या की रफ्तार में उतार चढ़ाव हो रही है़  सोमवार 15 फरवरी की देर शाम प्रशासन की ओर से प्राप्त संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में 5 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की वृध्दि तथा 12 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है. संक्रमित मरीजों में वाशिम शहर के विठ्ठलवाडी परिसर, रिसोड तहसील के चिंचाबाभर, मंगरूलपीर शहर के वायसी कालेज परिसर, मोहरी, पिंपलगांव के निवासियों का समावेश है. अब जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 7,339 तक पहुंच गई है.

    12 मरीजों को दिया डिस्चार्ज 

    इस दौरान जिले में विविध कोविड केयर सेंटर से उपचार के बाद ठीक होने पर 12 मरीजों को डिस्चार्च दिया गया है. अब तक जिले में 7,062 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है. 

    120 मरीजों पर उपचार जारी 

    प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले भर में अब तक कुल पाजिटिव मरीजों की संख्या 7,339 तक पहुंच गई है. जिसमें से 7,062 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज दिया गया है़  अब तक कोरोना वायरस से 156 मरीजों की मौत हो गई है. इसी तरह से जिले के विविध कोविड केयर सेंटर में 120 कोरोना वायरस संक्रमित सक्रिय मरीजों पर उपचार शुरू है़.