corona

Loading

वाशिम. जिले में कोरोना वायरस का कहर जारी होकर संक्रमित मरीजों की वृध्दि व कोरोना वायरस से मौत होने की संख्या में तेजी से वृध्दि हो रही है़  बुधवार 30 सितंबर की देर शाम प्रशासन से प्राप्त संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में 85 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की वृध्दि तथा 4 मरीजों की मौत हो गई है.

संक्रमित मरीजों में वाशिम शहर के देवपेठ, राजनी चौक, लाखाला, पाटणी चौक, सिविल लाइन, योजना पार्क, गणेशपेठ, नालंदा नगर, रेलवे स्टेशन परिसर, वारा, पिंपलगांव, तोंडगांव, भटउमरा, अनसिंग, शिरसाला, देपूल, सावरगांव बर्डे, तामसी, रिसोड शहर के गजानन नगर, अनंत कालोनी, गैबीपुरा, कासारगल्ली, हिवरा पेन, कोयाली, गोवर्धन, सवड, पेनबोरी, भरजहांगीर, करडा, एकलासपुर, जवला, मंगरूलपीर, वसंतवाडी, कार्ली, शेलु बाजार, वनोजा, मोहरी, पेडगांव, मालेगांव, वारंगी, कोठा, अमानी, मुठा, दापुरी, करंजी, शिरपुर जैन, मानोरा तहसील के वार्डा, गिरोली, कारंजा लाड शहर के बाबारे कालोनी, लोकमान्य नगर, प्रियदर्शनी कालोनी, तिलक चौक, पारवा पोहर, पिंप्री वरघट के निवासियों का समावेश है. अब जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 4,381 तक पहुंच गई है.   

4 मरीजों की मौत
इस दौरान जिले में कोरोना वायरस से 4 मरीजों की मौत हो गई है. जिसमें अरक निवासी एक मरीज, केकत उमरा निवासी एक मरीज, रिसोड निवासी एक मरीज व पांगरी कुटे निवासी एक मरीज का समावेश है. इन 4 मरीजों की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई है. अब जिले में कोरोना वायरस से मौत होने की संख्या 92 तक पहुंच गई है, जिसमें एक मरीज ने आत्महत्या की है. 

88 मरीजों को डिस्चार्ज
जिले के विविध कोविड केअर सेंटर से उपचार के बाद ठीक होने पर जिले के 88 मरीजों को डिस्चार्च दिया गया है. अब जिले में उपचार के बाद ठीक होनेवाले मरीजों की संख्या 3,574 तक पहुंच गई है.  

715 मरीजों पर उपचार जारी 
जिले में अब तक कुल पाजिटिव मरीजों की संख्या 4,381 तक पहुंच गई है. जिसमें से 3,574 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज दिया गया है़  अब तक 92 मरीजों की मौत हो गई है, जिसमें एक कोरोना संक्रमित मरीज ने आत्महत्या की है. जिले के विविध कोविड केअर सेंटर में 715 कोरोना वायरस संक्रमित सक्रिय मरीजों पर उपचार शुरू है़  यह जानकारी जिला प्रशासन से प्राप्त हुई है.