corona
File Photo

Loading

वाशिम. जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या में उतार चढ़ाव हो रहा है. जिले में गुरुवार 17 दिसंबर की देर शाम प्रशासन की ओर से प्राप्त संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में 9 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की वृध्दि तथा 20 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है. संक्रमित मरीजों में वाशिम शहर के समता नगर, जानकी नगर, पाटणी चौक परिसर, कोंडाला, तोंडगांव, मंगरूलपीर तहसील के बोरवा, सायखेडा, जोगलदरी, गोलवाडी के निवासियों का समावेश है. अब जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 6,486 तक पहुंच गई है़  

20 मरीजों को दिया डिस्चार्ज 

इस दौरान जिले में विविध कोविड केयर सेंटर से उपचार के बाद ठीक होने पर जिले के 20 मरीजों को डिस्चार्च दिया गया है. अब तक जिले में 6,075 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है.

262 मरीजों पर उपचार शुरू

जिले में अब तक कुल पाजिटिव मरीजों की संख्या 6,486 तक पहुंच गई है. जिसमें से 6,075 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज दिया गया है़  अब तक कोरोना वायरस से 148 मरीजों की मौत हो गई है. इसी तरह से जिले के विविध कोविड केयर सेंटर में 262 कोरोना वायरस संक्रमित सक्रिय मरीजों पर उपचार शुरू है़.