वाशिम : विगत 4 से 5 दिनो से सुरज की तपन बढने से शहर के साथ परिसर मे भारी गर्मी का असर दिखना लगा है़ वाशिम मे दोपहर को तापमान 40 से उपर चला गया है़ जिस से पुरा परिसर गर्मी के चपेट मे आ गया है़

Loading

वाशिम : विगत 4 से 5 दिनो से सुरज की तपन बढने से शहर के साथ परिसर मे भारी गर्मी का असर दिखना लगा है़ वाशिम मे दोपहर को तापमान  40 से उपर चला गया है़ जिस से पुरा परिसर गर्मी के चपेट मे आ गया है़ इस तपन से लोग दोपहर समयी दप्तर से अथवा घरो से बाहर निकलना टाल रहे है रस्तो पर दोपहर समयी विरानी सी छा रही है़ कामकाजी लोग अथवा वद्यिार्थी आवश्यकता होने से बाहर निकलते समयी धुप से बचने के लिए दुपट्ठा ,गाँगल का सहारा ले रहे है़ बढती गर्मी के कारण लोग अपने काम सबेरे 10 बजे के पुर्व अथवा शाम 5 बजे के बाद कर रहे है़ गर्मी से राहत केलिए थंड पेय की दुकानो पर शाम समयी काफी भिड हो रही है़ अभि अप्रैल महिने की शुरवात मे ही गर्मी इस प्रकार से हो रही है तो आनेवाले मई महिने मे इस मे भारी बढोत्तरी होगी़

धुप लगने से जिले मे महिला की मौत

विगत दिनो मे बढे तापतान के कारण मालेगाव तहसील के पांगरी धनकुटे ग्राम की सरपंचा अनिता मनवर 50 वर्ष की मौत हो गई़ जानकारी के अनुसार 31 मार्च को जिले का औसतन तापमान 41 तक था़ दरम्यान मालेगाव तहसील के पांगरी धनकुटे की कुछ महिला प्रतिदिन के तरह खेत मे गई थी़ इसमे सरपंचा अनिता भी थी़ खेत मे काम करते  समयी अचानक धुप से चक्कर आकर अनिता मनवर गिर पडी़ वहा पर रहनेवाली अन्य महिलो ने उसे तत्काल वाशिम अस्पताल मे लाया़ गया लेकीन उनकी हालत गंभीर होने से उनको अकोला उपचारार्थ भेजा गया़ उपचार दरम्यान अकोला मे महिला की मुत्यु हो गई़ उष्णघात का यह जिले मे पहला बली बताया जा रहा है़ उल्लेखनिय होगा की तीन महिने पुर्व सरपंच पद के लिए हुए सिधे चुनाव मे अनिता मनवर विजयी होकर सरपंच बनी थी़