kerala
File Photo

    Loading

    वाशिम. शनिवार से रोजाना रात्रि में शहर व परिसर में जोरदार बारिश हो रही है़  बुधवार 14 जुलाई की सुबह से ही कभी रिमझिम तो कभी मूसलाधार बारिश शुरू है. दोपहर 3 बजे के दौरान जोरदार बारिश शुरू हुई़  इस बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ़  शनिवार से मंगलवार की मध्यरात्रि से बुधवार की सुबह तक जारी जोरदार बारिश से किसानों को राहत मिलकर उनके चेहरे फिर खुल गए है़.

    बुधवार को प्रात: सुबह शहर में बारिश शुरू थी़  तो 10 बजे के बाद दोपहर तक बादल छाए रहते कभी रिमझिम तो कभी बुंदाबांदी हुई तो बाद में दोपहर 3 बजे से फिर जोरदार बारिश शुरू हुई़  जो एक घंटे तक रही तो बाद में रिमझिम तो कही हल्की बारिश शुरू थी़  बारिश का मौसम बने रहने से रात्रि में भी जोरदार बारिश आने का अंदाजा व्यक्त किया जा रहा है़.

    इस बारिश से सड़कों पर पानी भर गया तो नालों में भरके पानी बहने लगा है़  गत पांच दिनों से हो रही जोरदार बारिश से जलस्तरों में वृध्दि होगी़  इस दौरान 4 बजे शहर की दूकानें बंद होने से अनेक दूकानदार घर पहुंचने के लिए तेजी करते नजर आए़