वाशिम में जोरदार बारिश से जनजीवन प्रभावित

    Loading

    वाशिम. शहर के साथ जिले भर में गत एक सप्ताह से कभी रिमझिम तो कभी मूसलाधार बारिश हो रही है़  इस बारिश से नदी, नाले भर भर कर बहने लगे़  पानी रोकने के लिए निर्मित बांध भी अब ओवरफ्लो हो रहे है़  जून माह में शुरुआत में अच्छी बारिश होने के बाद बीच में बारिश ने विश्रांती ली थी़ लेकिन अब एक सप्ताह से जिले भर में कम अधिक बारिश हो रही है़.

    इस दौरान बुधवार को दिन भर से गुरुवार की सुबह तक झड़ी शुरू थी. जिससे अनेक दैनिक कामे प्रभावित हुए है़  जिले में मानसून सक्रिय होकर बुधवार को जिले भर में जोरदार बारिश हुई है़  मंगलवार से गुरुवार तक निरंतर जारी बारिश ने सोयाबीन, कपास, तुअर उत्पादक किसानों ने राहत ली है़.

    वातावरण में अब पूरी तरह से नमी रहने से उमस भरी गर्मी की परेशानी दूर हो गई है़  बुधवार को हुई जोरदार बारिश से शहर के विविध भागों की सड़कों पर रहनेवाले गड्ढों में पानी जमा हो गया. जिससे सड़कों की हालत खराब हो गई़  इस दौरान गुरुवार को दोपहर तीन बजे तक बदरीला मौसम बना हुआ था़.