Helpline number implemented to help public, notify immediately when symptoms appear

Loading

वाशिम. कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षण वाले व्यक्तियों को योग्य सहायता उपलब्ध करने के लिए जिला स्तर पर हेल्पलाइन कार्यान्वित की गई है़  इसलिए जीभ का स्वाद जाना, सूखी खांसी, बुखार, सांस लेने में परेशानी, गले में खराश ऐसे लक्षण वाले व्यक्ति 8379929415 इस हेल्पलाइन क्रमांक पर  वाट्स एप संदेश द्वारा सूचना देने का आह्वान जिलाधिकारी ऋषिकेश मोडक ने किया है़  कोरोना संक्रमण होने पर शीघ्र उपचार करने पर व्यक्ति ठीक हो जाता है.

जिले के कोरोना बाधित व्यक्तियों की खोज करने के लिए उपाय योजना किए जा रहे हैं. जिलास्तरीय हेल्पलाइन कार्यान्वित कर कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षण वाले व्यक्ति की जानकारी इसके द्वारा संकलित की जाएगी.  इसके बाद संबंधित व्यक्ति की स्वास्थ्य जांच कर अगली कार्रवाई की जाएगी़  जिससे उपरोक्त लक्षण वाले अपने परिवार के, परिसर के व्यक्ति के नाम, संपूर्ण पता, संपर्क क्रमांक आदि जानकारी 8379929415 इस  वाट्स एप क्रमांक पर भेजकर सहयोग करने का आह्वान जिलाधिकारी ऋषिकेश मोडक ने किया है. 

कोरोना विषयक टेस्ट में निगेटिव रिपोर्ट आने से अस्पताल से डिस्चार्ज दिए कोरोना संक्रमितों के संपर्क के व्यक्ति और पाजिटिव रिपोर्ट आए व उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दिए गए व्यक्ति के स्वास्थ्य विषयक स्थिति का नियमित जायजा जिलास्तरीय मदद कक्ष द्वारा लिया जाता है.