corona

Loading

वाशिम. जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार वृध्दि होने से जिले में चिंता बढ़ गयी है़  शनिवार 19 सितंबर की देर शाम प्रशासन से प्राप्त संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट के अनुसार वाशिम जिले में 150 नए कोरोना पाजिटिव मरीजों की वृध्दि हो गई है.

संक्रमित मरीजों में वाशिम, महात्मा फुले चौक, विद्यानिकेतन स्कूल परिसर, आययुडीपी कालोनी, विनायक नगर, पुरानी आययुडीपी कालोनी, जैन मंदिर परिसर, शुक्रवार पेठ, लाखाला, सिंधी कैम्प, दत्त नगर, नंदीपेठ, पाटणी चौक, नगर परिषद परिसर, अकोला नाका परिसर, सिविल लाइन, चतुर्थ कालोनी, शिवाजी नगर, सोनखास, बोरखेडी, हिवरा, ब्रह्मा, जांभरूण जहांगीर, ग्राम टोका, फालेगांव कोरडे, हिवरा लाहे, अनसिंग, शिरपुटी, मानोरा, वाईगौल, कुपटा, दापुरा, मालेगांव, पांगरी कुटे, शिरपुर, पांगरी नवघरे, शिरसाला, रिसोड, समर्थ नगर, साई नगर, धोबी गल्ली, पुराना सराफा लाइन, बेंदरवाडी, लोणी फाटा, देऊलगांव बंडा, नेतन्सा, निजामपुर, मसला पेन, गणेशपुर, सवड, येवती, केनवड, शेलगांव, कोयाली खुर्द, कारंजा लाड, शांति नगर, टेलिकॉम कालोनी, कांचन विहार, अशोक नगर, पंचशील नगर, जयस्तंभ चौक, डाफनीपुरा, मंगरूलपीर, जोगलदरी, जांब, मालशेलु, मोझरी, शेलगांव, आसेगांव, नांदखेडा, पिंप्री अवगण, पेडगांव के निवासियों का समावेश है. अब जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 3,404 तक पहुंच गई है. 

117 मरीजों को डिस्चार्ज 
जिले के विविध कोविड केअर सेंटर से उपचार के बाद ठीक होने पर जिले के 117 मरीजों को डिस्चार्च दिया गया है़  अब तक जिले के 2,521 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है. 

825 मरीजों पर उपचार जारी 
प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में अब तक कुल पाजिटिव मरीजों की संख्या 3,404 तक पहुंच गई है. जिसमें से 2,521 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज दिया गया है़  अब तक कोरोना वायरस से जिले में 58 मरीजों की मौत हो गई है, जिसमें एक कोरोना संक्रमित मरीज ने आत्महत्या की है. जिले के विविध कोविड केअर सेंटर में 825 कोरोना वायरस संक्रमित सक्रिय मरीजों पर उपचार शुरू है़