job
File Photo

Loading

वाशिम. लॉकडाउन के दौरान जिले में लौटे लोगों को उनके कौशल्य के अनुसार निजी क्षेत्रों में उपलब्ध रोजगारों के अवसरों की जानकारी मिलना आवश्यक है़  इसके लिए जिला कौशल विकास उद्योजकता व रोजगार मार्गदर्शन केंद्र द्वारा तैयार किए गए गूगल फॉर्म और व्यवसाय मार्गदर्शन तथा समुपदेश कक्ष से मदद होगी. यह प्रतिपादन पालकमंत्री शंभूराज देसाई ने किया है. वे जिला कौशल विकास उद्योजकता व रोजगार मार्गदर्शन केंद्र द्वारा स्थापित व्यवसाय मार्गदर्शन तथा समुपदेश कक्ष के उदघाटन अवसर पर बोल रहे थे़  

इस अवसर पर जि.प. अध्यक्ष चंद्रकांत ठाकरे, विधायक राजेंद्र पाटणी, अमित झनक, जिलाधिकारी ऋषिकेश मोडक, जि.प. के मुख्य कार्यकारी अधिकारी दीपक कुमार मीना, पुलिस अधीक्षक वसंत परदेशी, जिला कौशल्य विकास रोजगार व उद्योजकता मार्गदर्शन केंद्र की सहायक आयुक्त सुनंदा बजाज प्रमुखता से उपस्थित थे़  

पालकमंत्री ने कहा कि, लॉकडाउन अवधि के दौरान जिले में लौटे युवक-युवती का रोजगार व स्वयंरोजगार बाबत रुझान जानने के लिए तैयार किए गए गूगल फॉर्म पर युवक-युवतियों ने उनके कौशल विषयक जानकारी देना चाहिए़  इसके आधार पर निजी क्षेत्र में उपलब्ध अवसरों की सूचना उनको उपलब्ध कराई जाएगी़  स्वयंरोजगार शुरू करने के लिए इच्छुक जिले के युवक-युवतियों को स्वयंरोजगार के क्षेत्र, प्रकल्प रिपोर्ट तैयार करने की पद्धति, विविध शासकीय महामंडल की योजना, आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज की जानकारी व्यवसाय मार्गदर्शन तथा समुपदेशन कक्ष के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी़  जिससे उनको अपना व्यवसाय शुरू करने में मदद होगी.