tope
File Pic

Loading

खामगांव. कोरोना के चलते अपनी ड्यूटी निभा रहे किसी पत्रकार की कोरोना के कारण मौत होने पर 50 लाख रु. का बीमा सरंक्षण देने की घोषणा स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने 3 जून को खामगांव में की. स्थानीय केडीया टर्निंग समीप के पुलिस कोविड केअर सेंटर का उद्घाटन करते समय वे बोल रहे थे. राज्य में कोरोना का दुष्प्रभाव बढ़ता जा रहा है. इस स्थिति में अत्यावश्यक सेवा देनेवाले कर्मचारी कोरोना के खिलाफ रात दिन लड़ रहे हैं.

इन अत्यावश्यक सेवा में प्रसार माध्यम का भी समावेश किया गया है. कोरोना संदर्भ में जानकारी लेने हेतु पत्रकारों को भी अपनी ड्यूटी निभानी पड़ती है. इस दौरान कोरोना बाधित होकर किसी की मृत्यु होने पर उसे 50 लाख रु. का बीमा कवच देने की घोषणा स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने की है.