Cyclone Alert
Representative Photo

    Loading

    वाशिम. एक सप्ताह से अधिक बारिश की प्रतीक्षा के बाद वाशिम व परिसर में रविवार की देर रात एक से डेढ़ घंटे तक कुछ भागों में जोरदार तो कुछ भागों में रिमझीम बारिश हुई. सोमवार को दोपहर 4 बजे के दौरान शहर के साथ परिसर में आधे घंटे तक जोरदार बारिश हुई़  बाद में हल्की बारिश शुरू रहकर बाद में बारिश का मौसम बना था़  इस बारिश से गर्मी से राहत मिली तो बुआई हुए फसलों के लिए लाभदायक साबित होगी़  बुआई होने के बाद गत 8 से 10 दिनों से किसानों व्दारा जोरदार बारिश की प्रतीक्षा की जा रही थी़.

    सोमवार दोपहर को हुई इस बारिश से सड़कों पर पानी भर गया तो नालियां भरकर बह गई़  इस वर्ष बारिश का मौसम शुरू होते ही बारिश ने जोरदार एन्ट्री की थी़  जिससे अब अच्छी बारिश होने के अनुमान से किसानों ने खरीफ फसल की बुआई की थी़  करीब 75 प्रतिशत से अधिक बुआई हुई थी़  लेकिन बाद में बारिश ने विश्राम लेने से कुछ क्षेत्रों में दोबारा बुआई का संकट मंडराने लगा था़  जिससे किसानों में चिंता व्यक्त की जा रही थी़  लेकिन सोमवार को हुई बारिश से किसानों ने राहत की सांस ली है़ 

    वाशिम में अभी तक 225.7 मिमी वर्षा दर्ज 

    29 को प्राप्त रिपोर्ट नुसार पिछले 24 घंटे में वाशिम तहसील में 10.9 मिमी तो 1 जून से 29 जून तक कुल 196.5 मिमी़ वर्षा हुई़  इसी तरह से रिसोड 8.5 मिमी कुल 234.8 मिमी, मालेगांव में 25.0 मिमी तो अभी तक कुल 229.2 मिमी, मंगरुलपीर में 14.7 मिमी तो अभी तक कुल 283.0 मिमी, मानोरा में 16.4 मिमी अभी तक कुल 288.3 मिमी, कारंजा में 8.0 मिमी, अभी तक कुल 148.8 मिमी वर्षा होकर जिले में कुल अभी तक 225.7 मिमी वर्षा दर्ज की गई है़.