The workers are unable to go to work due to the declaration of a Containment Zone

Loading

वाशिम. कोराना के कारण लॉकडाऊन किए जाने ने महानगरों से अपने गांव लौटे मजदूरों की रोजी रोटी की समस्या हल करने के लिए प्रशासकीय स्तर पर नियोजन किया गया है़ इस बीच पंचायत समिति ने वाशिम तहसील के 40 गांवों में रोजगार गारंटी योजना अंर्तगत विविध कार्य शुरु कर मजदूरों में जॉब कार्ड वितरण प्रक्रिया भी चलायी जा रही है़ यह जानकारी वस्तिार अधिकारी विजय खल्लिारे ने दी है़.

कोरोना संक्रमण की पृष्ठभूमि पर दो माह से अधिक अवधि से शुरु रहनेवाला लॉकडाऊन और कर्मचारियो की उपस्थिति कम रहते हुए भी वाशिम पंचायत समिति ने उनके दैनिक कामों पर परीनाम नहीं होने दिया़ वाशिम तहसील के सात गांवों में नर्मिाण हुई जल समस्या को हल करने के लिए उन गांवों के कुओं का अधग्रिहन किया गया है. महानगर से अपने गांव लोटे मजदूरों को क्वांरटीन अवधि समाप्त होने के बाद उन्हें काम देने के लिए जॉब कार्ड का वितरण किया जा रहा है़.