arrest
File

    Loading

    वाशिम. जिले में पुलिस विभाग ने अवैद्य धंधों के खिलाफ कार्रवाई शुरु की है़  पिछले कुछ दिनों में अवैद्य धंधों के खिलाफ विविध स्थानों पर छापामार कार्रवाई कर लाखों का माल जब्त किया है़  पिछले कुछ दिनों में स्थानीय अपराध शाखा के दल ने वाशिम, रिसोड़, अनसिंग, मंगरुलपीर व आसेगांव पुलिस थानांर्तगत आनेवाले देशी, विदेशी शराब के अड्डों पर कार्रवाई कर 3,932 रु. की देशी, विदेशी शराब का स्टाक नष्ट किया़ 18 मार्च को पांगरखेड़ा में जुए के अड्डे पर छापा मार कार्रवाई में 14,460 रु. नगद सहित सामग्री जब्त 5 जुआरियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

    इसी तरह कारंजा शहर में विविध स्थानों पर छापा मारकर 1.30 लाख रुपयो का माल जब्त किया गया है. यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक वसंत परदेशी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजयकुमार चव्हाण के मार्गदर्शन में स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक शिवा ठाकरे के नेतृत्व में सहायक पुलिस निरीक्षक अतुल मोहनकर, अजयकुमार वाढवे, पुलिस उप निरीक्षक शब्बीर खान पठान, सहायक पुलिस उप निरीक्षक नारायण जाधव, पु.ना. अमोल इंगोले, सुनील पवार, राजेश राठोड़, मुकेश भगत, पुलिस कांस्टेबल राजेश गिरी, प्रविण राऊत, किशोर खंडारे, राम नागुलकर, संतोष शेणकुडे व रमेश थोरवे ने की है‌.