एस.टी.बस तिकीट मशिन की कमी से  वाशिम आगार का प्रतिमाह लाखो का नुकसान

वाशिम. यहा के म़ रा़ परिवहन आगार में इन दिनो इले़ तिकीट मशिन की कमी से प्रतिदिन अनेक एस टी बस की फेरीया रद्य हो रही है़ अथवा विलंब से चल रही है़ जिस से वाशिम आगार का प्रतिदिन लाखो रुपयो का नुकसान हो

Loading

वाशिम. यहा के म़ रा़ परिवहन आगार में इन दिनो इले़ तिकीट मशिन की कमी से प्रतिदिन अनेक एस टी बस की फेरीया रद्य हो रही है़ अथवा विलंब से चल रही है़ जिस से वाशिम आगार का प्रतिदिन लाखो रुपयो का नुकसान हो रहा है़ दुसरी ओर चालक ,वाहकों को भी ड्युटी नही मिलने से उनको मजुरी से वंचित रहने की नौबत आ रही है़ इसबाबत बताया जा रहा है, कि,यहा पर बस तिकीट का ट्रे बंद होने के बाद प्रतिदिन 110 से 115 इलेक्ट्रानक्सि तिकीट मशिन की आवश्यकता पड रही है़ लेकीन पिछले महिने से कुछ इले़ मशिन मे बिगाड होने से वाहको को तिकीट मशिन के अभाव से अपनी ड्युटी पर जाना संभव नही हो पा रहा है़ बताया जा रहा है़ यहा पर करीब 60 से 65 मशिन नादुरुस्त होकर इन मशिनो को दुरुस्ती के लिए भेजा गया है़ यह मशिन अभितक दुरुस्ती होकर नही आयी है़.

दरम्यान इन मे से केवल 5 या 10 मशिन ही वापस आती है़ लेकीन ये मशिन भी नादुरुस्त रहती है़ परिनाम तहा वाशिम आगार मे बस फेरीयो की गती कम हो गई है़ इसका सिधा असर प्रतिदिन एक हजार से 1200 किलोमिटर बस यात्रा पर हो रहा है़ जिस से प्रतिदिन वाशिम आगार का हजारो रुपयो का नुकसान हो ने की संभावना बतायी जा रही है़ अनेक वाहक,चालको को भी ड्युटी नहि मिलने से उनपर भी वेतन को लेकर परिनाम हो रहा है इस स्थिती से बस यात्रीयों को परेशानी का सामना करना पड रहा है़ तो अनेक मार्ग पर की बसेस तिकीट मशिन के अभाव से रद्य होने से बाहर आगार के बसेस को ही लाभ हो रहा है़ अनेक बसयात्री निजी बस की ओर जा रहे है़.

इस महिने मे विधानसभा चुनाव है़ व दिवाली जैसे त्योहारो की धूम रहेगी़ जिस से एस टी बसेस मे यात्रीयों की भारी भीड रहेगी़ इसे देखते हुए महामंडल ने इस बाबत त्वरीत कार्यवाई करके नई मशिने उपलब्ध कराने की मांग बस यात्री ओं व्दारा की जा रही है़ वाशिम आगार मे इले़ तिकीट मशिन की कमी होने से इस के लिए वरष्ठिो की ओर मांग की गई है़ दरम्यान अनेक मशिन नादुरुस्त हो रही है़ इसके लिए विकल्प के रुप मे पुराने पंचिंग ट्रे का उपयोग किया जा सकता है़ लेकीन नये कर्मचारीयो को इस पंचिंग ट्रे का सराव नही रहने से कर्मचारी लेने के लिए उदासिन रहते है़.

आगामी दिनो मे चुनाव व त्योहारो के लिए यात्री यों की भारी भीड रहने से एस टी बसयात्री ओं के लिए तुरंत नई मशिन उपलब्ध कराने की मांग यात्रीयो व्दारा की जा रही है़ दरम्यान आगामी दिनो मे यात्रीयों के सुविधा के लिए एस टी बसेस की फेरीया नियमित करने का प्रयास करने का यहा के आगार प्रमुख विनोद इलमे इन्होने बताया है़