File Photo
File Photo

Loading

वाशिम. जिप. के पशुसंवर्धन विभाग द्वारा सन 2020-21 वर्ष के लिए पशुपालकों को अनुदान पर दुधारू मवेशियों का वितरण किया जाएगा. लाभार्थी 1 से 31 जुलाई तक पं.स. स्तर पर आवेदन दे सकते हैं. अनु.जाति व नवबौद्ध लाभार्थियों को विशेष घटक योजना के अंतर्गत तथा आदिवासी उप योजना के अंतर्गत आदिवासी क्षेत्र बाहर के लाभार्थियों को 2 दुधारू मवेशी 50 प्रश अनुदान पर दिए जाएंगे. लाभार्थियों का चयन होने के बाद उन्हें 21,265 रु. अदा करने होंगे.

इस योजना में अनुदान प्राप्त होने के बाद एक और 6 माह के उपरांत दुधारु मवेशी खरीदकर दिए जाएंगे तथा 50 प्रश अनुदान पर 10 बकरियां व एक बकरा दिया जाएगा. एक माह में उस्मानाबादी या संगमनेरी जाति के लिए 17,810 रु. व स्थानीय जाति के लिए 11,000 लाभार्थी हिस्सा भरना होगा. सर्वसाधारण योजना के अंतर्गत 50 प्रश अनुदान पर तलंगा समूह वितरण योजना में लाभार्थी को 3,000 रु. मूल्य के 25 मादा व तीन नर का समावेश रहेगा. जरूरतमंद व पात्र लाभार्थी योजना का लाभ लें, यह आहवान जि.प. कृषि पशुसंवर्धन सभापति डा.श्याम गाभणे व अधिकारी डा.वी.एन. वानखड़े ने किया है.