Morya blood donor group donating blood - more than 200 serious patients benefited

Loading

वाशिम. कोरोना महामारी से भयभीत न होते हुए मोरया ब्लड डोनर ग्रुप ने अपना रक्तदान सेवा कार्य शुरू रखा है़ इस दो माह में ग्रुप के सदस्यों ने स्वेच्छा से आगे आकर रक्तदान के माध्यम से 200 से अधिक मरीजों को रक्त उपलब्ध कर उनका जीवन बचाने में योगदान दिया. जिससे उनकी यह भूमिका रक्तदाता कोविड योद्धा की रही है. ग्रुप के सेवाभावी कार्यों की सभी ओर प्रशंसा की जा रही है़

चलाए जा रहे विविध उपक्रम
मोरया ब्लड डोनर ग्रुप की ओर से जनजागृति शिविर, साइकिल मुहिम, लाइफ सेव बॉक्स आदि विविध उपक्रम चलाए जा रहे है़ं रक्तदान के इस आंदोलन में महेश धोंगडे, अक्षय हजारे, अनिल पंडित, नारायण व्यास, विजय सरकटे, गजानन धोंगडे, अक्षय धोंगडे, रवि धोंगडे, सौरभ व्यास, आनंद भावसार, विकी गायकवाड, गणेश धोंगडे, योगेश लोनसुने, विकी मानवतकर, गजानन सुर्वे, चेतन तिवारी, प्रदीप देवकर, अजय कलवार, किशन इंगोले, विशाल वानखेडे, दत्ता मोहले, अनिल राठी, विजय महाले, अमोल ठाकुर, व्यंकटेश राजुलवार, विशाल सुरोशे, विजय सरकटे, विठ्ठल जाधव, अजय पंचभाई, आशीष राउत, पंकज ठाकुर, केतन लोलुरे, शुभम लोलुरे, स्वराज चौबे, आशीष लोलुरे, पवन ठाकुर, ज्ञानेश्वर हजारे आदि युवकों ने योगदान दिया है़