Movement for milk grant, many parties including BJP demonstrated
File Photo

Loading

वाशिम. दूध उत्पादकों के दूध को प्रति लीटर 10 रु. दूध पावडर को प्रतिकिलो 50 रु. अनुदान देने की मांग को लेकर भारतीय जनता पार्टी, शिवसंग्राम, राष्ट्रीय समाज पार्टी, रयत क्रांति संगठन, आरपीआई महायुति ने शनिवार 1 अगस्त को जिले में महाएल्गार पुकारा. भाजपा के जिलाध्यक्ष विधायक राजेंद्र पाटणी के नेतृत्व में जिले में विविध प्रकार के आंदोलन किए गए. वाशिम में महाविकास आघाड़ी सरकार के मटकों को दुग्धाभिषेक कर मटके फोड़कर निषेध किया गया.

दूध संकलन व शीतकरण केंद्र के सामने दूध को अनुदान व किसानों की विविध समस्या हल करन के लिए असफल रहे महाविकास आघाड़ी सरकार का निषेध किया गया़  भाजपा के जिलाध्यक्ष विधायक राजेंद्र पाटणी, युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजू पाटिल राजे, भाजपा के जिला महासचिव नागेश घोपे, शहराध्यक्ष राहुल तुपसांडे, शिवसंग्राम के जिलाध्यक्ष प्रा. प्रशांत गोले, युवा आघाड़ी के जिलाध्यक्ष स्वप्निल वाघ, रासप के  फिरके, योगेश नप्ते आदि की नेतृत्व में यह आंदोलन संपन्न हुआ़.

इस अवसर पर नगर परिषद के उपाध्यक्ष बापू ठाकुर, शहर के सरचिटणीस गणेश खंडालकर, सुनील तापडिया, संतोष शिंदे, नविन शर्मा, पार्षद बालु मुरकुटे, करुणा कल्ले, रूपेश वाघमारे, एड. बादशाह गुलाटी, उत्तम पोटफोटे, अनिल ताजणे, शहर उपाध्यक्ष राम ठेंगडे, राम देव, राम खुले, पंकज इंगोले, महिला मोर्चा शहराध्यक्ष अंजलि पाठक, रुपाली देशमुख, सोनल डुकरे, राजु कलवार, गजानन खटके, सूरज चौधरी, रोहित चांदवाणी, मोहन इंगोले, पवन कणखर, सुभाष नंदापुरे, अंबादास कालापाड, राहुल शिंदे, बंटी सेठी, कैलास मुंगणकर, शुभम आढाव, पदमा जगताप, सचिन शर्मा आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे़.