कारंजा लाड व मानोरा में रोजगार सम्मेलन ‍5 व 6 को

वाशिम(का). जिले के सुशिक्षित बेरोजगार उम्मीदवारों को नौकरी के अवसर प्राप्त हो इसलिए जिला कौशल्य विकास, रोजगार व उद्योजकता मार्गदर्शन केंद्र की ओर से 5 मई को सबुह 9.30 बजे कारंजा लाड स्थित साईं स्कूल

Loading

वाशिम(का). जिले के सुशिक्षित बेरोजगार उम्मीदवारों को नौकरी के अवसर प्राप्त हो इसलिए जिला कौशल्य विकास, रोजगार व उद्योजकता मार्गदर्शन केंद्र की ओर से 5 मई को सबुह 9.30 बजे कारंजा लाड स्थित साईं स्कूल में व 6 मई को सबुह 9.30 बजे मानोरा स्थित शासकीय विश्रामगृह के पास मुंगसाची भवन में रोजगार सम्मेलन का आयोजन किया गया है़ जिले के अधिक से अधिक बेरोजगार युवकों ने इस सम्मेलन का लाभ लेने का आह्वान जिला कौशल्य विकास व रोजगार व उद्योजकता मार्गदर्शन केंद्र की सहाय्यक संचालक सुनंदा बजाज ने किया है़ इस रोजगार सम्मेलन के लिए नागपुर की महेंद्रा एंन्ड महेंद्रा, हिंगना व बूटीबोरी की स्पेसवूड,चंण्विम, पिक्स नागलवाडी, प्युचर ग्रुप, सीएट, पीबी टेक्सटाईल्स, औरंगाबाद के कैरीयर सर्विसेस आदि नामांकित निजी उद्योजक उनके आस्थापना में रिक्त पदों के लिए डिप्लोमा, आय टी आय टर्नर, फीटर, पेंटर , वेल्डर, ड्राफ्समन, 10 वीं 12 वीं उत्तीर्ण 18 से 45 वर्ष आयुगटों के महिला व पुरुष उम्मीदवार के साक्षात्कार लेकर चयन किया जाएगा़ 400 से अधिक पदों के लिए यह चयन होगा़ इसलिए इच्छुक पात्र उम्मीदवारों ने शैक्षणिक पात्रता के मूल प्रमाण पत्र व उसकी सत्यप्रति, तीन पासपोर्ट फोटो, सेवायोजन कार्ड समेत उपरोक्त तारीख पर सम्मेलन में उपस्थित रहने का आह्वान श्रीमती बजाज ने किया है़ इस बाबत अधिक जानकारी के लिए 07252-231494 पर संपर्क किया जा सकता है़.