coronavirus

    Loading

    • 9 मरीजों को डिस्चार्ज 

    वाशिम. जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या की रफ्तार में तेजी से वृध्दि हो रही है़  शनिवार 20 फरवरी की देर शाम प्रशासन की ओर से प्राप्त संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में 93 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की वृध्दि तथा 9 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है.

    संक्रमित मरीजों में वाशिम शहर के सामान्य अस्पताल परिसर, काले फैल, अकोला नाका, सिविल लाइन, सुंदरवाटिका, महेश नगर, लाखाला, महात्मा फुले चौक, सुदर्शन नगर, वाल्मिकी नगर, सिंधी कैम्प, शुक्रवार पेठ, तोंडगांव, तिवली, तामसी, पार्डी टकमोर, वांगी, मंगरूलपीर शहर के शिंदे नगर, मानोली रोड परिसर, बायपास रोड, अशोक नगर, अकोला रोड परिसर, पेडगांव, मानोली, शेलूबाजार, सोनखास, चहल, खडी, मालेगांव, मेडशी, किन्हीराजा, रिसोड तहसील के कंकरवाडी, वाकद, कारंजा शहर के सुदर्शन कालोनी परिसर, बंजारा कालोनी परिसर, भारतीपुरा, मानोरा रोड परिसर, यशोदा नगर, मालीपुरा, जैन मंदिर, एसबीआई, अंबादेवी, उंबर्डा बाजार, धानोरा, धमनी खडी, पोहा, धनज, अंतरखेडा, मानोरा तहसील के दापुरा के निवासियों का समावेश है. अब जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 7,648 तक पहुंच गई है.

    9 मरीजों को दिया डिस्चार्ज 

    इस दौरान जिले में विविध कोविड केयर सेंटर से उपचार के बाद ठीक होने पर 9 मरीजों को डिस्चार्च दिया गया है. अब तक जिले में 7,105 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है. 

    386 मरीजों पर उपचार जारी 

    प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले भर में अब तक कुल पाजिटिव मरीजों की संख्या 7,648 तक पहुंच गई है. जिसमें से 7,105 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज दिया गया है़  अब तक कोरोना वायरस से 156 मरीजों की मौत हो गई है. इसी तरह से जिले के विविध कोविड केयर सेंटर में 386 कोरोना वायरस संक्रमित सक्रिय मरीजों पर उपचार शुरू है़