corona
Representational Image

    Loading

    • 9 मरीजों को डिस्चार्ज 

    वाशिम. जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या की रफ्तार में तेजी से वृध्दि हो रही है़  रविवार 21 फरवरी की देर शाम प्रशासन की ओर से प्राप्त संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में 125 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की वृध्दि तथा 9 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है.

    संक्रमित मरीजों में वाशिम शहर के आययुडीपी कालोनी, सिविल लाइन, अकोला नाका परिसर, महेश नगर, इंगोले ले आऊट, पुरानी आययुडीपी परिसर, लाखाला, शासकीय निवास स्थान, शुक्रवार पेठ, काले फैल परिसर, उकलीपेन, मालेगांव, अमानी, किन्हीराजा, जऊलका, मेडशी, कर्हला, मंगरुलपीर शहर के अशोक नगर, राजस्थान चौक परिसर, धरमवाडी, दाभा, लोहगांव, कुंभी, चिंचखेडा, शहापुर,

    स्वासिन, नई सोनखास, मानोली, रिसोड, कोयाली, केनवड, कवठा, मसला, मांगुल, गोवर्धन, मोप, पेडगांव, देगांव, करेगांव, कांरजा शहर के गुरु मंदिर परिसर, भारती पुरा, विद्याभारती कालेज, काजी प्लाट परिसर, तेजस कालोनी परिसर, गवलीपुरा, नगर परिषद परिसर, सहारा कालोनी परिसर, पिंपलगांव गुंजाटे, धनज, नागलवाडी, निमसवाडा, पारवा, शिव नगर, येवता बडी, धामणी, मेहा के निवासियों का समावेश है. अब जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 7,773 तक पहुंच गई है.

    9 मरीजों को दिया डिस्चार्ज 

    इस दौरान जिले में विविध कोविड केयर सेंटर से उपचार के बाद ठीक होने पर 9 मरीजों को डिस्चार्च दिया गया है. अब तक जिले में 7,114 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है. 

    502 मरीजों पर उपचार जारी 

    प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले भर में अब तक कुल पाजिटिव मरीजों की संख्या 7,773 तक पहुंच गई है. जिसमें से 7,114 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज दिया गया है़  अब तक कोरोना वायरस से 156 मरीजों की मौत हो गई है. इसी तरह से जिले के विविध कोविड केयर सेंटर में 502 कोरोना वायरस संक्रमित सक्रिय मरीजों पर उपचार शुरू है़