File Photo
File Photo

    Loading

    • 21 मरीजों को डिस्चार्ज 

    वाशिम. जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या की रफ्तार में तेजी से वृध्दि हो रही है़  मंगलवार 23 फरवरी की देर शाम प्रशासन की ओर से प्राप्त संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में 87 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की वृध्दि तथा 21 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है.

    संक्रमित मरीजों में वाशिम शहर के सुंदरवाटिका, हरिओम नगर, नालंदा नगर, देवपेठ, रिद्धी-सिद्धी कालोनी, माधव नगर, बोराला, ढिल्ली, जांभरूण, मालेगांव, बोरगांव, रिसोड तहसील के नंधाना, येवता, चिंचाबाभर, कंकरवाडी, लोणी, मोप, देगांव, मंगरूलपीर शहर के बाबरे ले-आऊट, राधाकृष्ण नगरी, मंगलधाम, चांभई, चहल, चांधई, पिंप्री, मसोला, बेलखेड, शेलूबाजार, कारंजा शहर के शिक्षक कालोनी, बाबरे कालोनी, अमर चौक परिसर, पुराना दवाखाना परिसर, गणपति नगर, राम मंदिर परिसर, ममता नगर, गायकवाड नगर, वनदेवी नगर, यशवंत कालोनी, गवलीपुरा, शांति नगर, शिवाजी नगर, धनज, रहाटी, बेलखेड, धामणी खडी, उंबर्डा, कामठवाडा के निवासियों का समावेश है. अब जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 7,922 तक पहुंच गई है.

    21 मरीजों को दिया डिस्चार्ज 

    इस दौरान जिले में विविध कोविड केयर सेंटर से उपचार के बाद ठीक होने पर 21 मरीजों को डिस्चार्च दिया गया है. अब तक जिले में 7,162 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है. 

    603 मरीजों पर उपचार जारी 

    प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले भर में अब तक कुल पाजिटिव मरीजों की संख्या 7,922 तक पहुंच गई है. जिसमें से 7,162 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज दिया गया है़  अब तक कोरोना वायरस से 156 मरीजों की मौत हो गई है. इसी तरह से जिले के विविध कोविड केयर सेंटर में 603 कोरोना वायरस संक्रमित सक्रिय मरीजों पर उपचार शुरू है़