State recovery rate near 95%

    Loading

    • जिले में शुक्रवार को और नए 98 संक्रमितों की वृद्धि,  10 को डिस्चार्ज 
    • संक्रमितों की संख्या हुई 7,555 

    वाशिम. जिले में विगत तीन दिनों से कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है़ शुक्रवार को जिले में और नए 98 सक्रमितों की वृध्दि होकर 10 को डिस्चार्ज दिया गया है. 19 फरवरी को प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार जिले में कोरोना पाजिटिव की संख्या अब कुल 7,555 हो गई है़  जिले में शुक्रवार तक कुल 156 मरीजों की मौत हुई है़  शुक्रवार को मिले संक्रमितों में वाशिम शहर के  

    अल्लाडा प्लॉट, ईश्वरी कालोनी, नई आययुडीपी, सुंदरवाटिका, महालक्ष्मी, पुरानी आययुडीपी, काले फाईल, आदिवासी छात्रागृह परिसर, काटा, सावरगांव, टो, पार्डी, झाकलवाडी, तामसी, निंबलवाडी, झोडगा, एकांबाये, रिसोड शहर, रिठद, मोप, मांडवा, कोयाली, मालेगांव शहर, मंगरुलपीर शहर के राजस्थान चौक, मंगलधाम, भाऊ नगर, वी.एन. कॉलेज परिसर, वनोजा, चांभई, शहापुर, नई सोनखास, अनसिंग, कारंजा शहर के गुरू मंदिर परिसर, गोकुल कालोनी, लोकमान्य नगर, बडा राम मंदिर परिसर, मस्जिदपुरा, वसंत नगर, सुंदर वाटिका, बायपास परिसर, तुषार कालोनी, यशवंत कालोनी परिसर, बजरंगपेठ, यशवंत नगर, उंबर्डा बाजार, किन्ही रोकडे, हिवरा, सोहल, पोहा, भोयता, धानोरा ताथोड, मानोरा तहसील के शेंदूरजना, अंजनी के व्यक्ति का समावेश होकर इस में जिले बाहर के 8 कोरोना संक्रमितों का समावेश हैं.

    शुक्रवार को जिले के 10 व्यक्ति को डिस्चार्ज  

    विगत कुछ दिनों में विविध कोविड केअर सेंटर से उपचार के बाद शुक्रवार को जिले के 10 व्यक्तियों को डिस्चार्ज दिया गया है़ 

    302  पर उपचार जारी 

    प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले भर में अब तक कुल पाजिटिव 7,555 व्यक्ति होकर इन में से 7,096 को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज दिया गया है़ जब कि शुक्रवार तक जिले में कुल 156 की मौत हो गई है. इसी प्रकार से जिले के विविध कोविड केअर सेंटरों में अब 302 पर उपचार शुरु है़ कोरोना संक्रमितों की संख्या में शुक्रवार तीसरे दिन भी भारी वृध्दि हुई है़ जिस से चिंता व्यक्त की जा रही है़  नागरिकों ने सावधान रहने का आहवान प्रशासन ने किया है.