1747 किसानो का पंजियण, 35 किसानो ख़रीदा चना

वाशिम जिले मे गत 19 व 20 मार्च से जिला मार्केटींग अधिकारी , अकोला और विदर्भ को आँफ फेडरेशन लि. नागपुर इनकी ओर से चना खरेदी केंद्र शुरु किए गए़. लेकीन इसके अंर्तगत गत 13 दिनो मे केवल 35 किसानो की 592 क्विंटल चना खरीदी किए जाने की जानकारी सुत्रो ने दी है़.

Loading

वाशिम जिले मे गत 19 व 20 मार्च से जिला मार्केटींग अधिकारी , अकोला और विदर्भ को आँफ फेडरेशन लि. नागपुर इनकी ओर से चना खरेदी केंद्र शुरु किए गए़. लेकीन इसके अंर्तगत गत 13 दिनो मे केवल 35 किसानो की  592 क्विंटल चना खरीदी  किए जाने की जानकारी सुत्रो ने दी है़.

जिले मे वाशिम ,रिसोड ,मालेगाव व मानोरा इन चार स्थानो पर जिला मार्केटींग अधिकारी अकोला, इनकी ओर से चना उत्पादक किसानो से आँनलाईन पंजियण करके लिया गया था़. इसके अंर्तगत कुल 771 किसानो ने पंजियण किया था इन मे से 31 मार्च तक 26 किसानो की ओर से 488 क्विंटल चना खरेदी की गई थी़. उसी प्रकार से मंगरुलपीर व कारंजा मे विदर्भ को आँफ फेडरेशन लि़. नागपुर की ओर से शुरु किए दो केंद्रो पर 976 चना उत्पादक किसानो से आँनलाईन पंजियण किया था़.

इनमे से 9 किसानो से 103 क्विंटल चना खरेदी किया गया़ दरम्यान पंजियण किए हुए कुल 1747 किसानो मे से 1712 किसानो से चना खरेदी करना शेष है़ दरम्यान यह माल संग्रहीत करने का प्रश्न सामने होने से सद्य स्थिती मे नाफेड ने सभी खरेदी केंद्र बंद रखे गए है़ जिस से यह समस्या गंभीर होने की संभावना व्यक्त की जा रही है़