File Photo
File Photo

    Loading

    • आ रही दिक्कते, प्रशासन की उडी नींद

    वर्धा. दिन ब दिन कोरोना मरिजों की संख्या जिले में बढ रही है़ कोरोना के दूसरे लहर ने प्रशासन के सामने चुनौती खडी कर दी है़ परिणामवश स्वास्थ्य विभाग ने कॉन्टैक्ट ट्रेसींग पर अधिक जोर देना शुरु कर दिया है़ मरिज के निकट संपर्क में आनेवाले तथा सभी परिजनों की कोरोना जांच कर जरुरी उपाययोजना शुरु कर दी है़ किन्तु नागरिकों द्वारा बिमारी के लक्षणों को छीपाने से दिक्कते पैदा हो रही है़ 

    बता दे कि, शुरुवाती दिनों में कोरोना मरिज मिलने पर उसके कॉन्टैक्ट ट्रेस कर अधिक से अधिक लोगों की कोरोना जांच की जाती थी़ बिच के माह में कोरोना मरिजों की संख्या में कमी देखने मिली थी़ परंतु लॉकडाऊन के बाद अनलॉक की प्रक्रिया शुरु हुई़ इसमें एक एक कर सभी समारोह, कार्यक्रमों को अनुमति मिली़ इस दौरान कोरोना मरिजों की संख्या भी कम हो गई थी़ परंतु संबंधीतों के कॉन्टैक्ट ट्रेसींग की ओर ध्यान नहीं दिया गया़ इतना ही नहीं तो कोरोना टेस्ट में भी कमी आ गई थी़ परंतु अब कोरोना के दूसरे लहर ने फीर एक बार प्रशासन की चिंता बढा दी है़.

    जनवरी की तूलना में फरवरी माह में कोरोना मरिजों की संख्या तीन गुना बढ गई है़ ऐसे में स्वास्थ्य मंत्रालय की सूचना पर स्थानीय प्रशासन ने फीर एक बार कॉन्टैक्ट ट्रेसींग पर जोर देना शुरु कर दिया है़ कहीं पर भी कोरोना मरिज पाये जाने पर उसके परिवार के सभी सदस्य तथा निकट संपर्क में आनेवाले सभी की कोरोना टेस्ट अनिवार्य की गई़ इतना ही नहीं तो परिजनो के भी संपर्क में आनेवालो को ट्रेस किया जा रहा है़.

    परिणामवश जिले में कोरोना टेस्टींग बढ गई है़ इसमें मरिजों की संख्या भी बढ रही है़ मामूली लक्षण पाये जानेवालों को घर में ही रखा जा रहा है़ जबकि व्यवस्था न होने पर कुछ लोगों को सरकारी अस्पतालों में क्वारंटाईन किया जा रहा है़ उल्लेखनिय है कि, कॉन्टैक्ट ट्रेसींग में अनेक नागरिक बिमारी के लक्षणों को छीपाते नजर आ रहे है़ इससे स्वास्थ्य प्रशासन को काम करते समय दिक्कते पैदा हो रही है़ 

    173 नए संक्रमित

    गुरुवार को जिले में 173 नए संक्रमित मिले़ जबकि वर्धा के 65 वर्षीय व्यक्ती की मृत्यु हुई़ नए बाधितों में वर्धा में 80, देवली में 40, सेलू 4, हिंगनघाट 17, आष्टी 10, आर्वी 8, कारंजा 7 व समुद्रपुर के 7 मरिजों का समावेश है़ गुरुवार को 118 ने कोरोना को मात दी़ 

    कुल मरिज – 11857

    कोरोनामुक्त –10632

    कुल मृत्यु – 337

    एक्टीव मरिज – 888

    सभी की हो रही कोरोना टेस्ट – डा़ डवले

    कोरोना मरिज मिलने पर उसके निकट संपर्क में आनेवाले लोग व परिवार के सभी सदस्यों की कोरोना टेस्ट की जा रही है़ जिले में कोरोना टेस्ट भी बढ गई है़ तहसील स्वास्थ्य अधिकारी को इस संबंध में उचित सूचना की गई है़ कॉन्टैक्ट ट्रेसींग पर गंभीरता से ध्यान दे रहे़ -डा़ अजय डवले, जिला स्वास्थ्य अधिकारी