Petrol
Representational pic

Loading

रिसोड. पेट्रोलियम पदार्थों की दर वृद्धि वापस ली जाए, किसानों को नकली बीज देकर ठगी करने वाली कंपनियों पर कार्रवाई की जाए. इन मांगों का निवेदन विधायक अमित झनक ने तहसीलदार को दिया है. विधायक झनक के नेतृत्व में मोर्चा निकाला गया. मोर्चे में विधायक झनक के साथ जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दिलीपराव सरनाईक सहित कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता तहसील कार्यालय पहुंचे और तहसीलदार अजीत शेलार को विविध विषयों पर निवेदन दिया गया है. 

विधायक झनक ने कहा कि मांगों पर गंभीरता से विचार नहीं किया गया तो आंदोलन किया जाएगा. इस अवसर पर तहसील अध्यक्ष प्रकाश वायभासे, शहर अध्यक्ष राजू राउत, बबन पाटिल गारडे, सदाशिव झनक, बाबाराव ढोणे, बंडू वानखेडे, अर्जुन पाटिल खरात, प्रदीप पाटिल पांढरे, नगर परिषद सभापति काजी सर, राम आरु, गोपाल मोरे, गजानन निखाते, फयाज भाई, पार्षद अकबर भाई, मो. शबीर, प्रसाद गांजरे, मो. सादिक, सचिन इप्पर, रियाज भाई, गजानन उगले, बबनराव बोरकर, राजू खांबलकर, गजानन खडसे, माया मोरे आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे.