PM फसल बीमा योजना शामिल हो किसान, पोर्टल पर सभी गांवों के नाम

Loading

वाशिम. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के पोर्टल पर तकनीकी कारणों से जिले के कुछ राजस्व गांव के हिस्से उपलब्ध नहीं होने से सातबारा की जांच नहीं होती थी़  सरकार ने 25 जुलाई को बीमा पोर्टल पर दुरुस्ती करके सभी गांवों के नाम व उनके भाग-1, 2, 3 उपलब्ध कराएं है़   इन गावों के किसानों को  शीघ्रता से बीमा किश्त भरकर फसल बीमा योजना में शामिल होने का आह्वान जिला अधीक्षक कृषि अधिकारी शंकर तोटावार ने किया है़ 

 जिले के कुछ राजस्व गावों के कुछ पटवारी संबंधित भाग-1, 2 व 3 तकनीकी अड़चन से बीमा पोर्टल पर नहीं दिखता था़  लेकिन अब यह सभी गांव पोर्टल पर उपलब्ध हो गए हैं.   किसानों ने नजदीक के महा ई-सेवा केंद्र, सामूहिक सुविधा केंद्र अथवा बैंक में बीमा प्रस्ताव व बीमा किश्त जमा करके योजना में शामिल होने का आह्वान तोटावार ने किया है़  प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में शामिल होने की अंतिम तिथि 31 जुलाई है.  जिले के सभी महा ई-सेवा केंद्र व सामूहिक सुविधा केंद्र रात 10 बजे तक शुरू रखने के लिए अनुमति दी गई है़.