transport
File Photo

Loading

वाशिम.  मध्यरात्रि में पुलिस ने चावल से लदा  ट्रक (क्र.एमएच-40 एके-6144) को रोका. पांगरखेड़ा-चांदस मार्ग पर रोके इस ट्रक में राशन का चावल होने का संदेह पुलिस को हुआ है. इस संदर्भ में आपूर्ति विभाग से पत्रव्यवहार किया गया है. वाशिम जिले में चावल की कालाबाजारी के संदर्भ में पुलिस द्वारा 3-4 मामलों में अपराध दर्ज किया गया है.

 शिरपुर थानांतर्गत जब्त किए गए ट्रक में चावल होने की जानकारी उप विभागीय पुलिस अधिकारी डा.पवन बनसोड को मिली. उन्होंने यह जानकारी पुलिस अधीक्षक वसंत परदेसी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय चव्हाण को दी. वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की सूचना पर वाशिम के पुलिस उप निरीक्षक संतोष जवंजाल, शिरपुर के सहायक पुलिस निरीक्षक समाधान वाठोरे, हेड कांस्टेबल दामोदर इप्पर और टीम ने ट्रक को शिरपुर पुलिस थाना लेकर आये. ट्रक में रखा चावल राशन का है. इस संदर्भ में जानकारी मिलने हेतु पुलिस विभाग द्वारा आपूर्ति विभाग से  संपर्क किया गया. आपूर्ति विभाग के निरीक्षण के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि जब्त चावल राशन का है या नहीं. मामले की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है.