Loading

    • मनसे विद्यार्थी सेना का उपक्रम

    वाशिम. फरवरी माह के अंतिम दिनों से जिले में सूरज ने अपने तेवर बताना शुरू किया है. मार्च माह की शुरुआत से ही गर्मी शुरू हो गई है़  ऐसे में एक ओर बढ़ती धूप से परेशानी हो रही है, तो दूसरी ओर नागरिकों को प्यास बुझाने के लिए पानी की आवश्यकता महसुस हो रही है़  इन दिनों में नागरिकों को ठंडे पानी की सुविधा होने के लिए मनसे के 15 वें वर्धापन दिन निमित्त महाराष्ट्र नवनिर्माण विद्यार्थी सेना की पहल से स्थानीय पुसद मार्ग पर स्थित ग्राम काकडदाती फाटे पर प्याऊ का लोकार्पण किया गया़.

    इस अवसर पर मनसे के जिलाध्यक्ष मनीष डांगे, विद्यार्थी सेना जिलाध्यक्ष नितिन शिवलकर, जिला महासचिव अमोल गाभणे, शहर संगठक गजानन धोंगडे, वरिष्ठ पदाधिकारी राजू किडसे, मनसे सैनिक गजानन वैरागडे, अमोल मापारी आदि के हाथों प्याऊ का उद्घाटन किया गया़  बढ़ती तेज धूप में इस मार्ग पर यात्रियों के लिए प्याऊ की सुविधा शुरू होने से वाहनधारक, नागरिक, विद्यार्थियों को बड़ी सुविधा उपलब्ध हुई है़.

    इस अवसर पर विनोद सावके, विजय हेंबाडे, ऋषिकेश सावके, अमर टोंचर, संजय सावके, प्रवीण कावरखे, ओंकार राजे, संदीप वाघ, गिरीश धाबे, शंतनु जाधव, वेदांत ढवले, एकनाथ अंभोरे, विठ्ठल राठोड, गोरखनाथ राठोड, प्रतीक कांबले, सुहास जाधव, सतीश भेंडेकर, मोहन कोल्हे, सुहास जाधव आदि उपस्थित थे.