Construction workers
File Photo

Loading

  • मजदूरों की सूची पंचायत समिति, तहसील कार्यालय में उपलब्ध

वाशिम. महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत जिले में ग्राम पंचायत स्तर पर काम किए मजदूरों की मजदूरी संबंधितों के खाते में हुए बदलाव के कारण और कुछ तकनीकी कारणों से अभी तक उनका आधार लिंक रहनेवाले बैंक व अन्य बैंक तथा पोस्ट खाते में जमा नही हुई़  इन मजदूरों को उनकी मजदूरी प्राप्त कराके देने के लिए प्रशासकीय स्तर से विविध उपाययोजना की जा रही है़  सभी मजदूरों की सूची पंचायत समिति व तहसील कार्यालय स्तर पर उपलब्ध की गई है़.

इन सूची में नाम रहनेवाले मजदूरों ने अपना आधार लिंक रहनेवाले बैंक खाता क्रमांक तहसील अथवा पंचायत समिति कार्यालय में उपलब्ध करना चाहिए़  मजदूरों का खाता कुछ  तकनीकी कारण से बंद पड़ा होगा उन्होंने अपने खाता बैंक से संपर्क बनाकर शुरू करें अथवा नया खाता खोले अथवा चालू रहनेवाले बैंक खाते की जानकारी भी तहसील अथवा पंचायत समिति कार्यालय में तत्काल  देना चाहिए़  इन योजना अंतर्गत आधार आधारित मजदूरी का प्रदान होने से मजदूरों के बैंक खाते से उनका आधार क्रमांक नही जोड़ा उन्होंने संबंधित बैंक में जाकर अपना आधार क्रमांक बैंक खाते से लिंक करके लेना व उसकी जानकारी पंचायत समिति कार्यालय को देना चाहिए.

मजदूरों को उनका नया खाता ओपन करना है़  ऐसे मजदूरों ने इंडियन पोस्ट पेमेंटस बैंक (आईपीपीबी) इस पोस्ट विभाग के बैंक खाते से भी अपना नया बैंक खाता खोला जा सकेगा़  जिससे उनको यह मजदूरी गांव में ही मिल सकेगी़  मजदूरों ने अपने आधार कार्ड की छायांकित प्रत व मोबाइल क्रमांक गटविकास अधिकारी, पंचायत समिति की ओर रोगायो शाखा में देना चाहिए़  मजदूरों से इन सभी बातों की कार्रवाई पूर्ण होने के बाद उ