3 लाख हे.पर सोयाबीन बुआई का नियोजन, बुआई पूर्व कार्यों में तेजी

Loading

वाशिम. रोहिणी नक्षत्र के प्रारंभ होते ही जिले में सभी ओर बुआई पूर्व कामों में तेजी आ गई है़ अनेक किसान मृग नक्षत्र के मुहूर्त पर ही खरीफ की बुआई करने की तैयारी में नजर आ रहे है़ं इस वर्ष जिले में 4.15 लाख हे. पर खरीफ की बुआई प्रस्तावित की गई है. इनमें लगभग 3 लाख हेक्टयर पर सोयाबीन की बुआई का नियोजन किया गया है़ लाकडाउन से छूट देने से खाद, बीज, कीटकनाशक खरीदी करने के लिए आने वाली दिक्कतें दूर हो गई.

2.13 लाख क्विंटल बीजों की आवश्यकता
मानसून का आगमन इस मौसम में समय पर ही होने का अनुमान होने से किसानों ने अपने खेतों की बुआई पूर्व के काम तेजी से शुरू कर दिए हैं. इस वर्ष जिले में 4.15 लाख हेक्टयर पर बुआई प्रस्तावित है. इसके लिए 2.13 लाख क्विंटल बीजों की आवश्यकता है़ सार्वजनिक, निजी कंपनी व किसान उत्पादक कंपनी के माध्यम से 2,21,374 क्विं. बीज जिले में उपलब्ध होंगे.