जिला वार्षिक योजना निधि खर्च, जिलाधिकारी ने लिया जायजा

वाशिम. जिला वार्षिक योजना सन 2018-19 अंर्तगत हुए निधी खर्च का जायजा लेने के लिए जिलाधिकारी लक्ष्मीनारायण मिश्रा की अध्यक्षता में जिलाधिकारी कार्यालय के वाकाटक सभागृह में एक बैठक का आयोजन किया गया था़

Loading

वाशिम. जिला वार्षिक योजना सन 2018-19 अंर्तगत हुए निधी खर्च का जायजा लेने के लिए जिलाधिकारी लक्ष्मीनारायण मिश्रा की अध्यक्षता में जिलाधिकारी कार्यालय के वाकाटक सभागृह में एक बैठक का आयोजन किया गया था़ इस अवसर पर जिलाधिकारी ने जिला वार्षिक योजना (सर्वसाधारण) अनुसुचित जाति उपयोजना व आदिवासी विकास योजना अंर्तगत प्राप्त निधि व खर्च हुए निधि का संबंधित विभाग निहाय जायजा लिया.

इस अवसर पर प्रभारी जिला नियोजन अधिकारी भारत वायाल, समाज कल्याण विभाग के सहाय्यक आयुक्त माया केदार ,जिला अधक्षिक कृषि अधिकारी दत्तात्रय गावसाने, उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी नितिन माने, सुदाम इस्लापे, जिला उपनिबंधक रमेश कटके आदि उपस्थित थे.

प्रस्ताव प्रस्तुत कर निधि प्राप्त करे
जिलाधिकारी मिश्रा ने बताया कि, जिला वार्षिक योजना, अनुसूचित जाति उपयोजना, आदिवासी विकास योजना की निधि खर्च के लिए प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रयास होना चाहिए़ प्रस्तावित किए गए कामों बाबत शीघ्रता से परिपूर्ण प्रस्ताव प्रस्तुत कर निधि प्राप्त करे़ जिस कामों के लिए अभी तक तकनीकी मान्यता प्राप्त नहीं हुई इस बाबत सबंधित विभागों ने वरिष्ठ कार्यालय की ओर पहल कर कार्रवाई करे. मान्यता प्राप्त होने पर निधि प्राप्त करने की सूचना जिलाधिकारी ने इस बैठक में दिए़ सन 2019-20 के लिए निधि खर्च का नियोजन प्रस्ताव प्रस्तुत करने बाबत खर्च विभागों को सुचित किया गया है. इसके अनुसार सभी संबंधित यंत्रणाओं ने अपने प्रस्ताव प्रस्तुत करे़ इन योजना से कार्य प्रस्तावित करते समय जिले के विकास के लिए आवश्यक कामों को प्राथमिकता को ध्यान में लेकर प्रस्ताव प्रस्तुत करने की सूचना जिलाधिकारी लक्ष्मीनारायण मिश्रा ने दिए है.