File Photo
File Photo

वाशिम. जिले में पार्किंग झोन के अलावा अन्य स्थानों पर पार्किंग किए वाहन, रास्तों पर छोड़ कर गए वाहनों पर तुरंत कार्रवाई करने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक मोक्षदा पाटिल ने निवारण कक्ष की स्थापना की है.

Loading

वाशिम. जिले में पार्किंग झोन के अलावा अन्य स्थानों पर पार्किंग किए वाहन, रास्तों पर छोड़ कर गए वाहनों पर तुरंत कार्रवाई करने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक मोक्षदा पाटिल ने निवारण कक्ष की स्थापना की है. जिला ट्राफिक शाखा के पुलिस निरीक्षक बाबूसिंह राठोड की इस कक्ष की नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्ति की है. इसलिए शहर में आड़े-तिरछे खड़े वाहन, सड़कों पर छोड़ कर गए वाहन अथवा पार्किंग झोन के अलावा अन्य जगह वाहन नजर आने पर निवारण कक्ष को तुरंत जानकारी देने का आह्वान किया गया है. इसके लिए हेल्पलाईन क्रमांक 100 अथवा मो़ क्रमांक 8605878254 इस दी जा सकती है. नागरिकों ने पार्किंग झोन के अलावा वाहन पार्किंग नहीं करने का आह्वान जिला पुलिस दल की ओर से किया गया है.