वाशिम नप इमारत परिसर में पौधारोपण

वाशिम. नगर परिषद के नई इमारत परिसर में पौधारोपण किया गया. इस अवसर पर नगरअध्यक्ष अशोक हेडा, नप के मुख्यधिकारी गणेश शेट्यये, जलापूर्ति सभापति करुणाताई कल्ले, सभापति कांचनताई मोहले, आम्रपाली ताजने,

Loading

वाशिम. नगर परिषद के नई इमारत परिसर में पौधारोपण किया गया. इस अवसर पर नगरअध्यक्ष अशोक हेडा, नप के मुख्यधिकारी गणेश शेट्यये, जलापूर्ति सभापति करुणाताई कल्ले, सभापति कांचनताई मोहले, आम्रपाली ताजने, उत्तम पोटफोडे, बापू ठाकुर, पंकज इंगोले, राजू अग्रवाल एवं नप अधिकारी व कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे.

सहायक वनसंरक्षक अशोक वायाल ने बताया कि जिले में 1 से 31 जुलाई के दौरान 14.44 लाख पौधारोपण का लक्ष्य रखा गया है. अकोला वन विभाग के अन्य रोपवाटिका से भी पौधे उपलब्ध कराए जाएंगे.

वृक्षदिंडी का शुभारंभ
जिला परिषद ,पंचायत समिति, नगर परिषद, नगर पंचायत, ग्राम पंचायत समेत वन विभाग व सामाजिक वनीकरण को शासन ने इस वर्ष 12.88 लाख पौधारोपण का लक्ष्य दिया गया था़ 1 जुलाई तक आवश्यक गड्ढे संबंधित विभाग को खोदने के निर्देश दिए गए थे़ जिला परिषद और ग्राम पंचायतों को 6 लाख 6 हजार 485 पौधारोपण का लक्ष्य दिया गया है़ जिला परिषद अध्यक्ष हर्षदा देशमुख ने हरी झंडी दिखाकर वृक्षदिंडी का शुभारंभ किया.