जिलास्तरीय लोकशाही दिन

वाशिम. जिलाधिकारी लक्ष्मीनारायण मिश्रा की अध्यक्षता में जिलाधिकारी कार्यालय के वाकाटक सभागृह में हुए जिलास्तरीय लोकशाही दिन में प्रलंबित 22 शिकायतों पर सुनवाई की गई. इसमें से 16 शिकायतों फैसला किया

Loading

वाशिम. जिलाधिकारी लक्ष्मीनारायण मिश्रा की अध्यक्षता में जिलाधिकारी कार्यालय के वाकाटक सभागृह में हुए जिलास्तरीय लोकशाही दिन में प्रलंबित 22 शिकायतों पर सुनवाई की गई. इसमें से 16 शिकायतों फैसला किया गया. 8 नए शिकायतें लोकशाही दिन पर दाखिल हुई है.

इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्यकार्यकारी अधिकारी दीपककुमार मीना, जिला पुलिस अधीक्षक मोक्षदा पाटिल, अप्पर जिलाधिकारी दिनेशचंद्र वानखेडे, निवासी उपजिलाधिकारी शैलेश हिंगे, जिला आपूर्ति अधिकारी देवराम वानखेडे, उपविभागीय अधिकारी शरद जावले, अभिषेक देशमुख समेत सभी विभाग के अधिकारी उपस्थित थे.

जिलास्तरीय लोकशाही दिन पर दाखिल हुई शिकायतें शीघ्रता से निर्णय करने के लिए संबधित विभाग ने प्राथमिकता देने की व लोकशाही दिन पर प्राप्त शिकायत आवेदनों पर त्वरीत कार्यवाही कर रिपोर्ट जिलाधिकारी कार्यालय को प्रस्तुत करने के आदेश भी जिलाधिकारी मिश्रा ने दिए है.