2 अवैद्य साहूकारों के घर व प्रतिष्ठान पर छापे

वाशिम. जिले में शहर के साथ ही ग्रामीण भागों में बड़े प्रमाण में अवैद्य साहूकारी शुरू है. इस संबंध में जिलाधिकारी की कई शिकायतें प्राप्त हुई है.इन शिकायतों पर ध्यान देकर जिले में विविध स्थानों

Loading

वाशिम. जिले में शहर के साथ ही ग्रामीण भागों में बड़े प्रमाण में अवैद्य साहूकारी शुरू है. इस संबंध में जिलाधिकारी की कई शिकायतें प्राप्त हुई है. इन शिकायतों पर ध्यान देकर जिले में विविध स्थानों पर अवैद्य साहूकारों पर कार्यवाही की जा रही है.

शहर में अवैद्य साहूकारी करने वाले राम सांगले व बंडू तुपसांडे के घर व प्रतिष्ठानों पर जिला उपनिबंधक के मार्गदर्शन में छापामार कार्यवाही कर 105 से अधिक साहूकारी के दस्तावेज जब्त किए गए. इसमें कोरे चेक, खरीदी स्टैम्प, अवैद्य साहूकारी के पंजीयन की डायरी का समावेश है. इसका मूल्य प्राथमिक जांच के दौरान डेढ़ करोड़ रु. से अधिक आंका गया है.

अवैद्य साहूकारी करने वालों में खलबली
घटना से अवैद्य साहूकारी का व्यवसाय करने वालों में खलबली मच गई है. वाशिम जिले के अवैद्य साहूकारों पर की जा रही कार्यवाही के अनुसार वाशिम शहर में दो अवैद्य साहूकारों पर कुल तीन दलों ने कार्यवाही की़ दल में सहकार विभाग के कुल 18 अधिकारी व कर्मचारियों ने 9 जनवरी को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक कार्यवाही की. इस कार्य में पुलिस विभाग के 12 अधिकारी, कर्मियों का समावेश था.

जब्त दस्तावेजों की जांचकर होगी आगे की कार्रवाई
कार्यवाही में श्रीकांत खाडे सहाय्यक निबंधक सहकारी संस्था वाशिम के मार्गदर्शन में पी. एन. गुल्हाने, सहाय्यक निबंधक सहकारी संस्था कारंजा, एम. बी. बनसोडे सहा. निबंधक सहकारी संस्था रिसोड, व जिला उपनिबंधक कार्यालय के अधीक्षक जी़ बी़ राठोड तथा सहकारी अधिकारी ए. एम. सार्वे,बी़ एन. गोदमले,एस. पी. पुरके, एस. व्ही़ राठोड, पी़ आर. वाडेकर, के. पी. भुस्काडे, एम. डी़ धार्मिक, आर.एन.गरकल, के. जी. चव्हाण, एम. के. जाधव, सी. डी. राऊत, टी. एम. थेर, बी. बी. मोरे, एस. बी. रोडगे, एस. जी. गादेकर, एस. पी. सांगले आदि का समावेश रहा. छापामार कार्यवाही में जब्त दस्तावेजों की जांच कर राशि निश्चित संदर्भ में महाराष्ट्र साहूकारी नियमन अधिनियम 2014 की धारा 15 व 16 के अनुसार सहायक निबंधक सहकारी संस्था वाशिम के जरिए जांच की जा रही है. बाद में संबंधित अवैद्य साहूकारों के खिलाफ आगे कार्यवाही की जाएगी. ऐसी जानकारी उपनिबंधक सहकारी संस्था वाशिम के आर. एन. कटके ने दी है.