File Photo
File Photo

वाशिम. किसानों की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण व ऐतिहासिक योजना माने जाने वाले प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंर्तगत पात्र किसानों के बैंक खाते में तीन चरणों में निश्चित राशि जमा की जाने वाली

Loading

वाशिम. किसानों की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण व ऐतिहासिक योजना माने जाने वाले प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंर्तगत पात्र किसानों के बैंक खाते में तीन चरणों में निश्चित राशि जमा की जाने वाली है़ योजना अंर्तगत जिले के 1 लाख 15 हजार किसान पात्र ठहराए गए हैं. इनमें से केवल 6,698 किसानों के खाते में ही फरवरी 2019 में पहले हफ्ते की राशि 2000 रु. जमा की गई है. गत दो महीने से इस योजना पर अमल प्रलंबित है़

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को शुभारंभ नरेंद्र मोदी के हाथों उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में 24 फरवरी का डिजिटल पध्दति से हुआ था़ 2 हेक्टयर तक खेत जमीन रहने वाले वाशिम जिले के करीब 1 लाख 15 हजार पात्र किसान परिवारों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिलेगा. इनमें से पहले चरण में 6,698 किसानो के खाते में फरवरी माह मे प्रत्येकी दो हजार रुपयों की निधि जमा हुई है. पहले चरण में यवतमाल-वाशिम लोकसभा व दूसरे चरण में हुई अकोला लोकसभा चुनाव के कामकाजों में प्रशासन कार्यरत रहने से इस योजना के कार्य प्रलंबित है. परिणामतहा वाशिम जिले के पात्र 1 लाख 15 हजार किसानो में से 1 लाख 8 हजार 302 किसानों द्वारा पहले चरण में घोषित राशि की प्रतीक्षा की जा रही है़