खरीफ फसल कर्ज वितरण प्रक्रिया को अपेक्षित गति नहीं

वाशिम. जिले में खरीफ फसल कर्ज वितरण प्रक्रिया को अपेक्षित गति नहीं मिली है. 1,475 करोड़ का लक्ष्य रहने के बावजूद खरीफ फसल कर्ज में से केवल 186 करोड़ का ही कर्ज वितरित किए जाने की जानकारी मिली है़

Loading

वाशिम. जिले में खरीफ फसल कर्ज वितरण प्रक्रिया को अपेक्षित गति नहीं मिली है. 1,475 करोड़ का लक्ष्य रहने के बावजूद खरीफ फसल कर्ज में से केवल 186 करोड़ का ही कर्ज वितरित किए जाने की जानकारी मिली है़ जिले भर में खरीफ मौसम की बुआई करीब-करीब समाप्ति पर है.

कई किसानों को नहीं मिला कर्ज
सैंकड़ों किसानों को अभी भी बैंकों से फसल कर्ज नहीं मिल सका है. गत वर्ष 30 जून तक 37,796 किसानों को 301 करोड़ 80 लाख रुपये फसल कर्ज वितरित किया गया था. लेकिन इस वर्ष 6 जुलाई तक 25,000 के आसपास किसानों को 186 करोड़ रुपयों का फसल कर्ज वितरित किया गया है. इसमें प्रमुखता में जिला मध्यवर्ती बैंक का समावेश है. इस बैंक ने 6 जुलाई तक 15 हजार किसानों को 112 करोड़ रुपये फसल कर्ज वितरित किया है. अन्य सभी बैंकों ने केवल 74,000 करोड़ रुपये फसल कर्ज वितरित किया है.