वाशिम ZP में फिर होगा महिला राज

वाशिम. राज्य चुनाव आयोग के निर्देशानुसार जिला परिषद गटों का आरक्षण ड्रा जिलाधिकारी कार्यालय के नियोजन भवन में एक बालिका के हाथों निकाला गया़ वाशिम जिला परिषद में कुल 52 गट है. इनमें से 26 गट महिलाओं

Loading

वाशिम. राज्य चुनाव आयोग के निर्देशानुसार जिला परिषद गटों का आरक्षण ड्रा जिलाधिकारी कार्यालय के नियोजन भवन में एक बालिका के हाथों निकाला गया़ वाशिम जिला परिषद में कुल 52 गट है. इनमें से 26 गट महिलाओं के लिए आरक्षित है़ राज्य चुनाव आयोग के आदेशानुसार आरक्षण ड्रा निकाले जाने की जानकारी जिलाधिकारी ऋषिकेश मोडक ने दी है़ इस जिला परिषद में 52 गटों मे से 11 गट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. इनमें से 6 गट महिलाओं के लिए आरक्षित रखे गए है़

चुनाव आयोग ने दिए थे आरक्षण में सुधार के निर्देश
अनुसूचित जमाति प्रवर्ग के लिए 4 गट आरक्षित है. इनमें से 2 गट महिलाओं के लिए है़ नामाप प्रवर्ग के लिए 14 गट है. इनमें से 7 गट महिलाओं के लिए आरक्षित होकर सर्वसाधारण प्रवर्ग के लिए 23 आरक्षित गटों में से 11 गट महिलाओं के लिए आरक्षित है़ इस प्रकार से 26 गट महिलाओं के लिए आरक्षित है़ राज्य चुनाव आयोग ने 30 मार्च को दिए पत्र के अनुसार गत 2003, 2008 व 2013 में निकाले गए आरक्षण का विचार कर महिला आरक्षण में सुधार करने के निर्देश दिए थे़

 इस प्रकार रहा महिला आरक्षण
30 अप्रैल को निकाले गए महिला आरक्षण ड्रा इस प्रकार से रहा है़ अनुसुचित जाती के लिए कारंजा तहसील के धनज व काजलेश्वर , वाशिम तहसील के वारला, मालेगांव तहसील के जऊलका, मंगरुलपीर तहसील के तर्‍हाला, इसी प्रकार से अनुसुचित जाति (महिला) मालेगांव तहसील के मेडशी, रिसोड तहसील के चिंचाबाभर व केनवड, वाशिम तहसील के कलंबा महाली, कारंजा तहसील के उंबर्डा बाजार, मंगरुलपीर तहसील के शेलु खु़ आदि का समावेश है. अनुसूचित जमाति के लिए मालेगांव तहसील के ब्राम्हणवाडा, रिसोड तहसील के हराल, अनुसुचित जमाती (महिला) के लिए मंगरुलपीर तहसील के कासोला, मानोरा तहसील के आसोला बु़ का समावेश किया गया है़ ना़ मा़ प़ प्रवर्ग के लिए कारंजा तहसील के भामदेवी , मंगरुलपीर तहसील के आसेगाव व दाभा, रिसोड तहसील के कवठा, वाशिम तहसील के काटा व उकलीपेन, मानोरा तहसील के कुपटा, तो ना मा प (महिला) प्रवर्ग के लिए मंगरुलपीर तहसील के कंझरा, मालेगांव तहसील के पांगरी नवघरे, रिसोड तहसील के गोभणी व भरजहागीर, मानोरा तहसील के तलप व फुलउमरी.

सर्वसाधारण प्रवर्ग के लिए कारंजा तहसील के कामरगांव, पोहा व धामणी खडी, मानोरा तहसील के गिरोली ,मालेगाव तहसील के राजुरा, किन्हीराजा,डोगरकिन्ही, शिरपुर, वाशिम तहसील के तामसी, तोंडगाव, अडोली, तोंडगाव, अनसिंग का समावेश कर सर्वसाधारण (महिला) प्रवर्ग के लिए कारंजा तहसील के मनभा, मानोरा तहसील के इंझोरी, शेदुरजना, पोहरादेवी, मंगरुलपीर तहसील के पारवा, कवठल, मालेगांव तहसील के तिवली, रिसोड तहसील के गोवर्धन, रिसोड, वाकद, वाशिम तहसील के वारा जहागींर आदि का समावेश है.