suspend
File Pic

वाशिम. अमरावती विभागीय सहाय्यक आयुक्त के जांच करते समय दोषी पाए गए कनिष्ठ अभियंता (निलंबित) विरुद्ध सख्ती की सेवानिवृत्ति व एक कनिष्ठ सहायक के विरुध्द निलंबन की कार्रवाई जिला परिषद के मुख्यकार्यकारी

Loading

वाशिम. अमरावती विभागीय सहाय्यक आयुक्त के जांच करते समय दोषी पाए गए कनिष्ठ अभियंता (निलंबित) विरुद्ध सख्ती की सेवानिवृत्ति व एक कनिष्ठ सहायक के विरुध्द निलंबन की कार्रवाई जिला परिषद के मुख्यकार्यकारी अधिकारी ने की है़ इस कार्रवाई से जिला परिषद सर्कल में खलबली मच गई है़ जिला परिषद के कनिष्ठ अभियंता आर.एस.देशमुख पर कर्तव्य में लापरवाही, आदेश की अवहेलना करने के गंभीर आरोप लगाकर निलंबन की कार्रवाई की गई थी़ इसके बाद आरोप की जांच करने के लिए प्रकरण विभागीय सहाय्यक आयुक्त की ओर भेजा गया था़

सहाय्यक आयुक्त के जांच रिपोर्ट में देशमुख पर के आरोप साबित होने से उनपर सेवानिवृत्ति की कार्रवाई की गई़ इसी प्रकार से दूसरे प्रकरण में महिला व बालकल्याण विभाग के कनिष्ठ सहाय्यक अनिल सुर्वे पर भी कर्तव्य में लापरवाही करने, आदेश की अवहेलना करने, कार्यवितरण पंजी न रखने, अनाधिकृत रुप से अनुउपस्थित रहने आदि आरोप लगाकर निलंबन की कार्रवाई की गई़ इन दोनों पर कार्रवाई होने से कामचोर कर्मचारियों में दहशत निर्माण हो गई है़