113 गांवों में 145 कुओं का अधिग्रहण

वाशिम. जल समस्या की तीव्रता कम करने के लिए जिले के 113 गांवों में 145 कुओं का अधिग्रहण किया गया है. इसमें मंगरुलपीर तहसील में सर्वाधिक 39 तो मानोरा तहसील में सबसे कम 4 कुओं का अधिग्रहण किया गया है.

Loading

वाशिम. जल समस्या की तीव्रता कम करने के लिए जिले के 113 गांवों में 145 कुओं का अधिग्रहण किया गया है. इसमें मंगरुलपीर तहसील में सर्वाधिक 39 तो मानोरा तहसील में सबसे कम 4 कुओं का अधिग्रहण किया गया है. गत वर्ष जिले में समाधानकारक बारिश नहीं हुई थी. जिसके कारण इस वर्ष जिले के अनेक गावों में भीषण पानी की समस्या निर्माण हो गई है.

550 से अधिक गांवों में जलसंकट
जिले के 550 से अधिक गांवों में पानी समस्या निर्माण होने की संभावना को देखते हुए प्रशासन ने उपाय योजना भी प्रस्तावित किए है. जिन गांवों में जलापूर्ति के लिए शासकीय कुए, बोअरवेल सूख गए है. वहां पर कुओं का अधिग्रहण कर शीघ्र जलापूर्ति की सुविधा उपलब्ध करने के लिए प्राथमिकता दी गई है. कुए अधिग्रहण के प्रस्ताव नुसार मंजूरी दी गई़ इसमें अभी तक जिले के 113 गांवों में 145 कुओं का अधिग्रहण किया गया. इनमें वाशिम तहसील में 23 गांवों में 31 कुओं का, मालेगांव तहसील में 10 गांवों में 10 कुओं का, रिसोड तहसील में 22 गांवों में 26 कुओं का, मंगरुलपीर तहसील में 33 गांवों में 39 कुओं का, मानोरा तहसील में 4 गांवों में 4 कुओं का, कारंजा तहसील में 21 गांवों में 25 कुओं का अधिग्रहण किया जाएगा.