वाशिम मे 11 केंद्रोपर 2,932 उमेदवार देंगे

वाशिम. रविवार 15 जुलाई को शहर के कुल 11 केंद्रों पर शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन दो सत्रों में कर पेपर क्रमांक एक के लिए 1,649 तो पेपर क्रमांक दो के लिए 1,283 इस प्रकार से कुल 2,932 उम्मीदवारों का

Loading

वाशिम. रविवार 15 जुलाई को शहर के कुल 11 केंद्रों पर शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन दो सत्रों में कर पेपर क्रमांक एक के लिए 1,649 तो पेपर क्रमांक दो के लिए 1,283 इस प्रकार से कुल 2,932 उम्मीदवारों का पंजीयन किया गया है. शिक्षक पात्रता परीक्षा में दो स्तर पर पहला पेपर यह पहली से पांचवीं के शिक्षकों के लिए तो दूसरा पेपर 6 वीं से आठवीं के शिक्षकों के लिए रहेगा.

पेपर एक के लिए वाशिम शहर में शिवाजी विद्यालय इस परीक्षा केंद्र पर कुल 432 परीक्षार्थी, रेखा कन्या विद्यालय केंद्र पर 192 तो रानी लक्ष्मीबाई कन्या शाला केंद्र पर 237 परीक्षार्थी, लायन्स विद्या निकेतन केंद्र पर 240, मालतीबाई कन्या शाला केंद्र पर 192, आर.ए.कालेज केंद्र पर 356 परीक्षार्थी इस प्रकार से कुल 1,649 उम्मीदवार परीक्षा देंगे़ पेपर क्रमांक दो के लिए शहर के बाकलीवाल विद्यालय केंद्र पर 288 ,मुलीबाई इंग्लिश स्कूल केंद्र पर 204, लायन्स विद्यानिकेतन केंद्र पर 240, मालतीबाई सरनाईक कन्या स्कूल केंद्र पर 192 आर. ए.कालेज केंद्र पर 359 इस प्रकार से कुल 1,283 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे पहिला पेपर सुबह 10.30 बजे से 1 बजे तक होगा.

परीक्षार्थियों को सुबह 10 बजे संबंधित केंद्रों पर उपस्थित रहना पड़ेगा़ दूसरा पेपर दोपहर 2 बजे से 4.30 बजे तक होगा. परीक्षार्थियों को दोपहर 1.30 बजे उपस्थित रहना पड़ेगा. पेपर की शुरूवात होने के बाद किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जाएगा़ ऐसी जानकारी प्राथमिक शिक्षणाअधिकारी अंबादास मानकर ने दी है.