अर्बन बैंक के मालमत्ता पर कब्जा

वाशिम. वाशिम अर्बन बैंक के कब्जे में रहने वाले मालमत्ता पर कब्जा करने प्रकरण में कामरगांव के पांच के खिलाफ धनज पुलिस स्टेशन में विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है़ वाशिम अर्बन बैंक के कर्ज

Loading

वाशिम. वाशिम अर्बन बैंक के कब्जे में रहने वाले मालमत्ता पर कब्जा करने प्रकरण में कामरगांव के पांच के खिलाफ धनज पुलिस स्टेशन में विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है़ वाशिम अर्बन बैंक के कर्ज वसूली अधिकारी टी़ के़ वानखडे ने इस प्रकरण में धनज पुलिस स्टेशन में दाखिल शिकायत के अनुसार अर्बन बैंक के अमरावती शाखा से कामरगाव स्थित काकाणी किराणा व गजानन ट्रेडिंग कंपनी के संचालक श्यामसुंदर रामप्रसाद काकाणी व ममता श्यामसुंदर काकाणी ने ‘लोकल टू ट्रेडर्स ’ व ‘नजर गहान’ इस हेड के नीचे 10 जनवरी 2016 को 20 लाख रुपये व उसी प्रकार से इस के पूर्व गजानन ट्रेडींग के नाम से 12 नवबंर 2014 को 35 लाख रुपये इस प्रकार से कुल 55 लाख रुपये का कर्ज लिया था़.

यह कर्ज व्यवहार व्यवसायिक होने से संबंधित कर्जदारों ने मुद्दल 55 लाख रुपये व उस पर होनेवाला ब्याज की राशि बैंक में नहीं भरने के कारण जिला न्यायदंडधिकारी के न्यायालय में 31 मार्च 2018 को दाखिल किए प्रकरण में काकाणी किराणा व गजानन ट्रेडिंग कंपनी के स्थावर मालमत्ता पर कार्यवाही करने का आदेश जिला न्यायदंडधिकारी ने दिए थे. इसके अनुसार नायब तहसीलदार हरणे ने कार्यवाही कर 28 फरवरी 2019 को यह मालमत्ता वाशिम अर्बन बैंक के कब्जे में दी़

सुरक्षा रक्षक को किया गुमराह
8 मई को सुबह 9 बजे यहां पर तैनात सचिन वानखडे से संपर्क कर कामरगाव के श्यामसुंदर काकाणी व शुभम श्यामसुंदर काकाणी दोनों ने सुरक्षा रक्षकों को गुमराह कर दूकान का सील ताला तोड़कर एम एच 37 बी 5343 क्रमांक कार घर के बाहर निकाली़ इस आशय की फिर्याद के आधार पर पुलिस ने श्यामसुंदर काकाणी व शुभम काकाणी के साथ अन्य अज्ञात तीन इस प्रकार से 5 के खिलाफ धारा 434,447,188,504 ,506 के तहत मामला दर्ज किया़ आगे पुलिस छानबीन कर रही है़