किसानों को फसल बीमा नुकसान भरपाई देने के आदेश किसानो कों फसल विमा नुकसान भरपाई देने के आदेश

वाशिम. किसानों को फसल बीमा नुकसान भरपाई की राशि प्रतिवर्ष प्रति सैंकड़ा 10 प्रतिशत ब्याज समेत मानसिक व न्यायिक खर्च के तहत प्रत्येकी 15 हजार रुपये 45 दिनों के भीतर देने के आदेश ग्राहक मंच वाशिम की

Loading

वाशिम. किसानों को फसल बीमा नुकसान भरपाई की राशि प्रतिवर्ष प्रति सैंकड़ा 10 प्रतिशत ब्याज समेत मानसिक व न्यायिक खर्च के तहत प्रत्येकी 15 हजार रुपये 45 दिनों के भीतर देने के आदेश ग्राहक मंच वाशिम की ओर से रिसोड शाखा की अलाहाबाद बैंक को दिए गए थे़. इस पर बैंक ने नागपुर राज्य ग्राहक आयोग में अपील की थी़ नागपुर के राज्य ग्राहक आयोग ने बैंक की अपील खारिज करते हुए वाशिम ग्राहक तक्रार निवारण न्याय मंच का फैसला कायम रख किसानों की राशि वापस करने के आदेश दिए है़ं

प्रकरण में रिसोड तहसील के करडा, घोणसर, निजामपुर, पवारवाडी व रिसोड के किसानों ने जिला ग्राहक तक्रार निवारण न्यायमंच की ओर अपनी शिकायत दाखल की थी़ किसानों ने 2014 में उनके खेत में सोयाबीन व तुअर फसल की बुआई के क्षेत्रफल नुसार 31 जुलाई 2014 को राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना अंर्तगत फसल बीमा निकालकर बीमा राशि अलाहाबाद बैंक रिसोड शाखा में जमा की थी़ लेकिन सन 2014 -2015 में बारिश के अभाव से संबंधित किसानों की फसलों का नुकसान हुआ था़ इस पर महाराष्ट्र शासन ने सभी बैंकों के बीमा धारकों को बीमा का लाभ देने का आदेश दिया था़.

इसके अनुसार बैंकों ने बीमाधारकों को बीमा का लाभ दिया़ बीमा का लाभ मिले इसलिए राजेंद्र देशमुख व अन्य किसानों ने बीमा राशि के लिए अहलाबाद बैंक रिसोड शाखा में व एग्रीकल्चर इन्शुरन्स कंपनी के विरोध में जिला ग्राहक मंच में शिकायत की थी़ दोनों पार्टी की दलीले सुनने के बाद किसानों ने बैंक में बीमा राशि जमा करने का स्पष्ट हुआ. लेकिन अलाहाबाद बैंक ने इन्शुरन्स कंपनी की ओर मुदती के भीतर राशि जमा नहीं की. बैंक की लापरवाही के कारण ही किसानों को फसल बीमा की राशि से वंचित रहना पड़ा. सभी गलतियां अलाहाबाद बैंक की रहने से पात्र किसानों को बीमा नुकसान भरपाई राशि 10 प्रतिशत दर से 5 दिसबंर 2016 से अदा करने तक ब्याज समेत दें .

इसके अलावा किसानों को हुए मानसिक व शारीरिक व न्यायिक परेशानी बाबत 15 हजार रुपये देने का आदेश राज्य ग्राहक आयोग नागपुर की ओर से दिया गया है जिला ग्राहक तक्रार निवारण न्याय मंच का आदेश कायम रखते हुए अलाहाबाद बैंक ने हुई अपील खारीज की है़ प्रकरण में किसानों की ओर एड़ सर्वाजीत गोरे ने पैरवी की है़