जलसंकट: उपाययोजना के लिए विलंब न करे जलसमस्या निवारण उपाययोजना के लिए विलंब न करे

वाशिम. जिले के जलसंकट से जूझ रहे गांवों में पेयजल आपूर्ति करने के लिए आवश्यक उपाययोजना के मंजूरी व लागू करने में किसी भी प्रकार से विलंब न करें ऐसे आदेश जिले के पालकमंत्री संजय राठोड ने जिलाधिकारी

Loading

वाशिम. जिले के जलसंकट से जूझ रहे गांवों में पेयजल आपूर्ति करने के लिए आवश्यक उपाययोजना के मंजूरी व लागू करने में किसी भी प्रकार से विलंब न करें ऐसे आदेश जिले के पालकमंत्री संजय राठोड ने जिलाधिकारी कार्यालय में जल समस्या निवारण के लिए हो रहे उपाययोजना की जायजा बैठक में दिए है़

पालकमंत्री राठोड ने कहा कि, जिले के जिन गांवों में जलसमस्या निर्माण हुई है़ वहां पर तत्काल उपाययोजना मंजूर कर ग्रामीणों को जलापूर्ति करना आवश्यक है़ इस दृष्टि से प्रशासकीय स्तरों से सभी प्रक्रिया गतिमान करे़ जल समस्या निवाराणार्थ उपाययोजना मंजूरी बाबत की कार्रवाई प्रथम प्राथमिकता से कर उस पर अमल तुरंत शुरू करे़ं किसी भी प्रकार से यह प्रस्ताव प्रलंबित नहीं रहे इस बाबत सावधानी बरतने की सूचना भी उन्होंने दिए़

इस अवसर पर जिप अध्यक्ष हर्षदा देशमुख, विधायक राजेंद्र पाटणी, विधायक अमित झनक, जिप के मुख्यकार्यकारी अधिकारी दीपककुमार मीणा, निवासी उपजिलाधिकारी शैलेश हिंगे, कृषि सहसंचालक सुभाष नागरे, जिप उपाध्यक्ष चंद्रकांत ठाकरे समेत कृषि, सहकार, लघु सिंचन, जलसंधारण विभाग के अधिकारी उपस्थित थे़

290 कुओं का अधिग्रहण किया
उन्होंने कहा कि जलसमस्या निवारण के लिए मंजूर किए गए नलयोजना विशेष दुरुस्ती की कार्य शीघ्रता से पूर्ण करे़ उसी प्रकार से महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना अंर्तगत कार्यों की मांग आने पर शीघ्र रोजगार उपलब्ध कराए़ जिलाधिकारी ऋषिकेश मोडक ने बताया कि, जिले में अभी 47 गांवों मे 46 टैकर से जलापूर्ति की जा रही है़ 230 गांवों मे 290 कुओ का अधिग्रहण किया गया है़ व इस के व्दारा जलापूर्ति की जा रही है़ उन्होंने जलसमस्या निवारणार्थ उपाययोजना पर तुरंत निर्णय लेने बाबत संबंधितों को निर्देश दिए.