शहर को हराभरा बनाने का संकल्प

वाशिम. शासन स्तरों पर चलाए जा रहे पौधारोपण मुहिम में सहयोग देने के साथ ही जनसहयोग से वाशिम शहर हरा भरा बनाने का संकल्प वाशिम के कुछ वृक्षप्रेमियों ने लिया है़ इस संदर्भ में शहर में युद्धस्तरों पर

Loading

वाशिम. शासन स्तरों पर चलाए जा रहे पौधारोपण मुहिम में सहयोग देने के साथ ही जनसहयोग से वाशिम शहर हरा भरा बनाने का संकल्प वाशिम के कुछ वृक्षप्रेमियों ने लिया है़ इस संदर्भ में शहर में युद्धस्तरों पर जनजागृति की जा रही है़ शहर के प्रत्येक इलाकों के वृक्ष प्रेमियों के घर-घर में बैठक लेकर पौधारोपण के लिए नियोजन किया जा रहा है़ विगत कुछ वर्षों में बड़े प्रमाण में वृक्षों की कटाई होते समय पौʚधारोपण व संवर्धन का ध्यान नहीं दिया गया़ जिससे पर्यावरण का संतुलन बिगड़ता ही जा रहा है. विगत कुछ वर्षों से शासन स्तरों पर पौधारोपण को विशेष महत्व दिया जा रहा है़ जुलाई 2019 तक 33 करोड़ पौधारोपण योजना चलाई जा रही है़ लेकिन रोपण किए वृक्षों का संगोपन कर उन्हें जिंदा रखने के लिए प्रयास अपेक्षानुसार नहीं होने से पौधारोपण का कार्य अपेक्षित रूप से नहीं हो पा रहा है़

‘ग्रीन वाशिम’ का लिया संकल्प
वाशिम शहर में इसके पूर्व जनसहयोग से स्थानीय देवतालाब से मिट्टी निकालने का काम, लुप्त रहने वाले कालवीट तालाब का गहराईकरण का काम करने के लिए पहल करनेवाले यहां के ‘मी वाशिमकर ग्रुप’ ने अब ‘ग्रीन वाशिम’ यह संकल्प किया है़ शहर को हराभरा करने का निर्णय लेकर शहर के विविध भागों के वृक्षप्रेमियों के घर-घर में बैठक लेकर उनका परिसर ग्रीन बनाने का नियोजन युद्ध स्तरों पर इन दिनों शुरू है़ विशेषता में इस उपक्रम में शहर वासी भी बड़े उत्साह के साथ शामिल हो रहे है़ं जिससे इस वर्ष शहर के विविध भागों पौधारोपण किया जाकर उसका संवर्धन भी किया जाने का नियोजन सामने आ रहा है़ ‘मी वाशिमकर ग्रुप’ के इस निर्णय व कार्य से वाशिम शहर एक ‘ग्रीन सीटी’ बन जाएगा़ इसलिए शहर के नागरिकों ने इस उपक्रम में अपना सहयोग देने का आह्वान किया गया है़