Hingane couple pledges to take care of 100 banyan trees

वाशिम. अमरावती में हाल ही में 33 करोड़ पौधारोपण अभियान की विभागस्तरीय बैठक हुई. इस जायजा बैठक में वाशिम की ‘मी वाशिमकर ग्रुप’ व्दारा चलाए जा रहे पौधारोपण व जनजागृति बाबत उपक्रमों की

Loading

वाशिम. अमरावती में हाल ही में 33 करोड़ पौधारोपण अभियान की विभागस्तरीय बैठक हुई. इस जायजा बैठक में वाशिम की ‘मी वाशिमकर ग्रुप’ व्दारा चलाए जा रहे पौधारोपण व जनजागृति बाबत उपक्रमों की प्रशंसा की गई़ विविध सामाजिक उपक्रमों में अग्रस्थान पर रहने वाले ‘मी वाशिमकर ग्रुप’ ने वाशिम शहर को ग्रीन सीटी करने के लिए पौधारोपण कर वृक्षों का संगोपन करने के लिए शिस्तबध्द नियोजन के कारण यहां पर इस महत्चपूर्ण उपक्रम में दिन ब दिन लोगों का स्वंयस्फूर्ति से सहभाग बढ़ता जा रहा है़ इस बाबत की विधायक जानकारी राज्य के वनमंत्री तक पंहुच गई है़ राज्य के वनमंत्री सुधीर मुनगुंटीवार ने इस ग्रुप के कार्यों की दखल लेकर ग्रुप के सदस्यों को 29 मई को अमरावती विभागीय पौधारोपण जायजा बैठक में आमंत्रित किया था़

शहर को हराभरा करने युद्धस्तर पर प्रयास
ग्रुप व्दारा चलाए जा रहे उपक्रमों की प्रंशसा करते हुए ऐसे कार्यों की आज आवश्यकता है. शहर के उत्साही युवको ने बनाए ‘मी वाशिमकर ग्रुप’ इस माध्यम से विविध समाजउपयोगी कामों का संकल्प लिया है़ इस में शहर में रहनेवाले तालाबों की स्वच्छता, स्वच्छता अभियान, प्लास्टिक निर्मूलन जैसे विविध उपक्रम चलाने के बाद शहर को हराभरा करने के लिए इस ग्रुप ने युध्दस्तर पर प्रयास शुरु किए है़ शहर के विविध भागो में सदस्य जोड़कर प्रतिदिन पौधारोपण के नियोजन को लेकर बैठक की जा रही है़

नागरिक ले रहे हिस्सा
विशेषता में इन बैठकों के लिए शहर के सभी भागों के नागरिक बड़े उत्साह से भाग ले रहे है़ जिससे अब आने वाले दिनो में शहर को हराभरा करने के लिए किया गया संकल्प निश्चित रुप से अपेक्षा से अधिक सफल होने का विश्वास व्यक्त किया जा रहा है़ दरम्यान वनमंत्री को इस बाबत की जानकारी मिलते ही उन्होंने इस ग्रप के सदस्यों को अमरावती विभागीय बैठक में आमंत्रित किया था़ वाशिम के जिलाधिकारी ऋषीकेश मोडक ने भी इस बैठक में वाशिमकर ग्रुप व्दारा चलाए जा रहे उपक्रमों की जानकारी दी़ दरम्यान ‘मी वाशिमकर ग्रुप’ व्दारा शुरु किए ग्रीन सीटी उपक्रमों के लिए शहरवासियों से भारी योगदान प्राप्त हो रहा है़