दिनदहाड़े मैंनेजर को लूटने वाला गिरोह पुलिस के हत्थे चढ़ा

वाशिम. शहर के पास स्थित चौपालसागर के मैंनेजर व उसके सुरक्षा गार्ड के दुपहिया वाहन को रोककर उनसे 9 लाख 50 हजार रुपये लूटनेवाले गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है़ गिरोह के आठ आरोपियों का 10 जून तक

Loading

वाशिम. शहर के पास स्थित चौपालसागर के मैंनेजर व उसके सुरक्षा गार्ड के दुपहिया वाहन को रोककर उनसे 9 लाख 50 हजार रुपये लूटनेवाले गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है़ गिरोह के आठ आरोपियों का 10 जून तक पीसीआर मिला है़ ऐसी जानकारी जिला पुलिस अधीक्षक वसंत परदेशी ने शुक्रवार को पत्र परिषद में दी है़ जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित पत्र परिषद में उन्होंने बताया कि, 6 मई को दोपहर 2 बजे के दरम्यान चौपाल सागर के मैंनेजर व सुरक्षा गार्ड पैसे बैक में जमा करने के लिए मोटरसाइकिल से वाशिम शहर आ रहे थे़ इसी दरम्यान वाटाने लाँन के पास उनकी मोटरसाइकिल को रोककर उनसे मारपीट कर 9 लाख 50 हजार रुपये नगद जबरन छीन कर फरार हो गए थे.

प्रकरण में शहर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया़ प्रकरण की छानबीन उपविभागीय पुलिस अधिकारी डा पवन बन्सोड को दी गई़ जिला पुलिस अधीक्षक वसंत परदेशी, अप्पर जिला पुलिस अधीक्षक विजय कुमार चव्हाण के मार्गदर्शन में शहर पुलिस थाना, उपविभागीय पुलिस अधिकारी कार्यालय व स्थानीय अपराध शाखा इस प्रकार से तीन जांच दस्ते बनाए गए़ दस्ते को मिली जानकारी के अनुसार शहर से समीपस्त ग्राम काटा के आरोपियों को हिरासत में लिया व आगे उनसे छानबीन शुरू करने पर यह चोरी का मामला उजागर हुआ. आरोपियों में शुभम विठ्ठल जाधव, प्रतीक किसन सुर्वे (देशमुख ) कृष्णा उर्फ चेतन भाऊराव देशमुख, विठ्ठल भगवानराव सुर्वे (देशमुख) अजय महादेव ककाने ,चंद्रकीर्ति गजानन बन्सोड, दिपक रतन बन्सोड व एक विधि संघर्षग्रस्त बालक आदि का समावेश होने का निष्पन्न होने से इनको गिरफ्तार किया गया़

इस गिरोह का एक आरोपी फरार है़ जिला पुलिस अधीक्षक वसंत परदेशी ने बताया कि, इन आरोपियों 8 दिन के पूर्व ही प्लानिंग बनाई थी़ आरोपी प्रतिक सुर्व (देशमुख) से 1 लाख 53 हजार रुपये,आरोपी शुभम जाधव से 32 हजार रुपये व 60 हजार रुपयो की अपराध में उपयोग कि गई सफेद कलर की असेस मोटरसायकल जप्त की गई़

4. 55 लाख का माल जब्त
आरोपी शुभम के बैक खाते में 45 हजार रुपये जमा रहने पर उसका खाता फ्रिज किया गया़ इनमें से विधिसंर्घषग्रस्त बालक से अपराध में उपयोग की गई 50 हजार की बाइक पुलिस ने जब्त की है़ अभी तक जांच में पुलिस ने आरोपियों से 4 लाख 55 हजार का माल जब्त किया है़ इन आरोपियों में से एक आरोपी दीपक रतन बन्सोड के खिलाफ जिला परभणी के मानवत पुलिस थाने में भादंवि की धारा 379 व अकोला जिले के खदान पुलिस स्टेशन में धारा 399 व 402 ,34 नुसार मामले दर्ज होने का भी पुलिस अधीक्षक वसंत परदेशी ने बताया है़. पत्र परिषद में अप्पर जिला पुलिस अधीक्षक विजयकुमार चव्हाण, उपविभागीय पुलिस अधिकारी डा़ पवन बन्सोड आदि उपस्थित थे़