ZP की सर्वसाधारण सभा में गहमागहमी

वाशिम. जिला परिषद के जनसुविधा, तीर्थक्षेत्र व पर्यटन विकास निधि वितरण में अन्याय होने का आरोप लगाते हुए विरोधी सदस्यों ने शुक्रवार को आयोजित जिला परिषद की सर्वसाधारण सभा से सभात्याग किया़ सभागृह ने

Loading

वाशिम. जिला परिषद के जनसुविधा, तीर्थक्षेत्र व पर्यटन विकास निधि वितरण में अन्याय होने का आरोप लगाते हुए विरोधी सदस्यों ने शुक्रवार को आयोजित जिला परिषद की सर्वसाधारण सभा से सभात्याग किया़ सभागृह ने मंजूरी देने के बाद ही निधि का नियोजन किया जाने का दावा सत्ताधारी सदस्यों ने इस अवसर पर किया़ जिससे यह सभा में आरोप -प्रत्यारोप से गर्मायी़ जिला परिषद के स्व़ वसंतराव नाईक सभागृह में संपन्न हुए इस सर्वसाधारण सभा की पीठासीन अध्यक्षता के लिए जिप अध्यक्ष हर्षदा देशमुख तो अन्य प्रमुखता में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी तापी, सभापति सुधीर गोले, यमुना जाधव, पानु जाधव आदि उपस्थित थे़ सभा के शुरूवात में ही सदस्यों ने जनसुविधा, तीर्थक्षेत्र व पर्यटन विकास निधि वितरण में अन्याय होने का आरोप कर सभी को समान निधि उपलब्ध कराने की मांग की़

चर्चा करने किया जा रहा टालमटौल
निधि वितरण के मुद्ये पर सभागृह भारी गहमागहमी हुई़ दरम्यान इस विषय पर चर्चा करने के लिए टालमटोल किया जा रहा है़ ऐसा आरोप कर विरोधी सदस्यों ने सभात्याग किया़ इस अवसर पर अधिकारियों की अनुपस्थिति पर भी सदस्यों ने नाराजगी व्यक्त की. कृषि विभाग ने किसानों के लिए रहने वाली योजना प्रभावी ढंग से चलाने की मांग की गई़ प्रशासकीय देरी से जिला परिषद के करोड़ों रुपयों का निधि अवधि में खर्च नहीं होता, कामों का प्रशासकीय मान्यता प्राप्त नहीं होती यह विषय भी सभा में उपस्थित किया.